Haryana: भाजपा की जनप्रतिनिधि सम्मान रैली, बिप्लब देब बोले- कांग्रेस जाट CM के नाम पर बरगलाने का काम कर रही
हरियाणा के भिवानी में तोशाम की अनाज मंडी में भाजपा की जनप्रतिनिधि सम्मान रैली का आयोजन किया गया। रैली में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब सहित प्रदेश के कृषिमंत्री जयप्रकाश दलाल, हिसार के सांसद बृजेंद्र सिंह, विधायक घनश्याम सर्राफ, विधायक सोमबीर सांगवान, पूर्व विधायक सुखबिंद्र मांढी सहित अनेक नेताओं ने शिरकत की। रैली में मंच से भाजपा नेताओं ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा और तोशाम क्षेत्र के विकास के लिए भी कई वायदों की झड़ी लगाई। बीजेपी प्रदेश प्रभारी देब ने बिना नाम लिए रैली में मंच से हुड्डा परिवार पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस जाट मुख्यमंत्री के नाम पर बरगलाने का काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि क्या वो किसी गरीब जाट को मुख्यमंत्री बना देंगे। उन्होंने कहा कि 2024 में बहुमत से बीजेपी केंद्र में सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस परिवारवाद की राजनीति करती है जबकि बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास की राजनीति करते हैं। इस मौके पर नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान किया गया। रैली की संयोजक जिला परिषद की चेयरपर्सन अनिता मलिक ने नेताओं का स्वागत किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2023, 15:55 IST
Haryana: भाजपा की जनप्रतिनिधि सम्मान रैली, बिप्लब देब बोले- कांग्रेस जाट CM के नाम पर बरगलाने का काम कर रही #CityStates #Bhiwani #Haryana #कृषिमंत्रीजेपीदलाल #सांसदबृजेंद्रसिंह #विधायकघनश्यामसर्राफ #विधायकसोमबीरसांगवान #पूर्वविधायकसुखबिंद्रमांढी #हरियाणान्यूज #कांग्रेसन्यूज #भाजपान्यूज #भाजपाकीरैली #भिवानीन्यूज #SubahSamachar