UP: पूर्व ऊर्जा मंत्री के रिश्तेदार भाजपा नेता की हत्या, बाइक सवारों ने मारी गोली; हमलावरों की तलाश जारी
मथुरा के गोविंद नगर थाना क्षेत्र में बुधवार रात करीब 11 बजे नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने पूर्व ऊर्जा मंत्री रविकांत गर्ग के रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी है। जानकारी मिलने के बाद एसपी श्लोक कुमार भी मौके पर पहुंचे। पुलिस के मुताबिक वह किसी काम से जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में मसानी तेरे के पास मोक्ष धाम के निकट दो बाइको पर सवार नकाबपोश बदमाशों ने भाजपा नेता हेमेंद्र गर्ग के पेट में गोली मार दी। वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए। गली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर पुलिस में मौके पर पहुंच गई। इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 24, 2025, 06:43 IST
UP: पूर्व ऊर्जा मंत्री के रिश्तेदार भाजपा नेता की हत्या, बाइक सवारों ने मारी गोली; हमलावरों की तलाश जारी #CityStates #Mathura #Agra #UttarPradesh #BjpLeaderKilled #Murdered #Shot #Police #CrimeNews #UpCrimeNews #MathuraNews #भाजपानेताकीहत्या #हत्या #गोलीमारी #SubahSamachar