मुंडका में जलभराव से बच्ची की मौत के लिए भाजपा जिम्मेदार : आप
नई दिल्ली। मुंडका के रामा विहार में छह वर्षीय बच्ची की जलभराव में डूबने से हुई मौत के मामले में आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा शासित दिल्ली सरकार और एमसीडी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आप नेता व एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने मौके पर पहुंचकर बच्ची प्रियांशी के परिजनों से मुलाकात की और कहा कि यह हादसा भाजपा सरकार की नाकामी का नतीजा है।अंकुश नारंग ने कहा, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दावा करती हैं कि दिल्ली में कहीं जलभराव नहीं हुआ लेकिन मुंडका के वार्ड-33 में महीनों से सात फीट पानी जमा है। इस लापरवाही की कीमत एक मासूम बच्ची की जान से चुकानी पड़ी। उन्होंने सरकार से मांग की कि बच्ची के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए और रामा विहार में बनाए जा रहे अवैध डंपिंग यार्ड को तत्काल बंद किया जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने दिल्ली को कूड़े की राजधानी बना दिया है। भलस्वा, गाजीपुर और ओखला के बाद अब रामा विहार में चौथा कूड़े का पहाड़ खड़ा किया जा रहा है। भाजपा सरकार एक तरफ कूड़ा हटाने के दावे कर रही है, दूसरी तरफ नए कूड़े के पहाड़ बना रही है। एमसीडी सह-प्रभारी प्रवीण कुमार ने कहा कि भाजपा सरकार भलस्वा और बुराड़ी के कूड़े को रामा विहार में शिफ्ट कर रही है, जिससे मिट्टी और हवा दोनों प्रदूषित हो रहे हैं। वहीं, आप नेता प्रीति डोंगरा ने कहा कि भाजपा ने दिल वालों की दिल्ली को कूड़े वालों की दिल्ली बना दिया है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 19:23 IST
मुंडका में जलभराव से बच्ची की मौत के लिए भाजपा जिम्मेदार : आप #BJPResponsibleForGirl'sDeathDueToWaterloggingInMundka:AAP #SubahSamachar
