Haridwar News: आर्य नगर में हुए जोरदार ब्लास्ट, एक ही घर के पांच लोग घायल, फोरेंसिक जांच में जुटी टीम

हरिद्वार के आर्य नगर (गाजीवाली) गांव के एक घर में जोरदार ब्लास्ट से सनसनी फैल गई।हादसे में पांचलोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पतालभर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई।सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। ये भी पढ़ेंKedarnath Heli Seva:टिकट बुकिंग फुल होते ही सक्रिय हुए ठग, VIDEO में देखें कैसे बना रहे यात्रियों को शिकार टीम घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा कर रही है, ताकि धमाके के कारणों का पता लगाया जा सके। घायल हुए एक ही परिवार के पांच लोग है,जिसमें से चार बच्चे और एक महिला है। महिलापिंकी (40) खुशी (17), आकांक्षा (15), सृष्टि (13), शौर्य (10) शामिल हैं। विस्फोट के कारणों की फोरेंसिक जांच चल रही है ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 09, 2025, 08:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haridwar News: आर्य नगर में हुए जोरदार ब्लास्ट, एक ही घर के पांच लोग घायल, फोरेंसिक जांच में जुटी टीम #CityStates #Dehradun #Haridwar #Uttarakhand #Blast #UttarakhandNews #SubahSamachar