Hardoi News: नाले में मिला बियर फैक्टरी के मजदूर का शव
संडीला। औद्योगिक क्षेत्र स्थित कताई मिल पुलिस चौकी के सामने नाले में शनिवार को एक युवक का शव पड़ा मिला। शव की पहचान जेब में मिले आधार कार्ड से हुई। वह स्थानीय बियर फैक्टरी में मजदूरी करता था। नाले में जहां मजदूर का शव पड़ा मिला, उसके पास ही उसकी साइकिल पड़ी थी। पुलिस के अनुसार आधार कार्ड के अनुसार हुई पहचान में मुताबिक मृतक कछौना कोतवाली के कंथा मजरा लोन्हारा निवासी मनोज कुमार है। वह औद्योगिक क्षेत्र स्थित बियर फैक्टरी में मजदूरी करता था। शुक्रवार सुबह वह फैक्टरी आया था, लेकिन शाम को घर वापस नहीं पहुंचा। इस पर उसकी तलाश की जाने लगी लेकिन उसका पता नहीं लगा। शनिवार सुबह कुछ राहगीरों ने संडीला पुलिस को सूचना दी कि कताई मिल पुलिस चौकी के सामने नाले में किसी युवक का शव पड़ा है। इस पर चौकी इंचार्ज महेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया। मनोज के भाई रघुवर ने बताया कि मनोज खेती भी करता था। उसके तीन बेटे और एक बेटी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2023, 22:39 IST
Hardoi News: नाले में मिला बियर फैक्टरी के मजदूर का शव #HardoiNews #UpNews #Body #Labor #BeerFactory #FoundDrain #SubahSamachar