Khanna: चकोही गांव में तालाब से मिली महिला की लाश, तीन दिन से थी लापता; पुलिस ने शुरू की जांच

खन्ना के चकोही गांव के तालाब में एक महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सुबह के समय जब कुछ ग्रामीण तालाब के पास से गुजर रहे थे, तो उन्होंने पानी में एक शव देखा। पास जाकर देखने पर महिला की लाश होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी। कुछ ही देर में लाश मिलने की खबर पूरे गांव में फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना खन्ना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने तालाब के आसपास के इलाके को घेर लिया, ताकि जांच में किसी तरह की रुकावट न आए। पुलिस की शुरुआती जांच में मृतका की पहचान चकोही गांव की ही महिला के रूप में की जा रही है। बताया जा रहा है कि महिला पिछले दो से तीन दिन से लापता थी और परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। लाश मिलने की खबर मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे, जिनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने महिला के शव को तालाब से बाहर निकलवाकर अपने कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, महिला की मौत किन कारणों से हुई है, इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि महिला की मौत हादसे के कारण हुई, आत्महत्या है या इसके पीछे कोई आपराधिक कारण है। पुलिस का कहना है कि सभी तथ्यों की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 31, 2026, 08:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Khanna: चकोही गांव में तालाब से मिली महिला की लाश, तीन दिन से थी लापता; पुलिस ने शुरू की जांच #CityStates #Ludhiana #ChakohiVillage #KhannaPolice #SubahSamachar