Baghpat News: रटौल में नहीं जल रहे अलाव, ठिठुर रहे लोग
रटौल (बागपत)। कड़ाके की ठंड में कस्बे में अलाव की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग ठिठुर रहे हैं। इसके अलावा बाजार में दूसरे गांवों से आने वाले लोगों को भी परेशानी का सा मना करना पड़ रहा है। जिस पर शनिवार को व्यापारियों ने चौराहे और बाजार में अलाव जलाने की मांग उठाई। व्यापारी शहजाद, शौकीन, इरशाद, राजीव, विकास आदि ने बताया कि बाजार में ग्रामीण इलाकों से भी लोग खरीदारी करने के लिए आते ंहै। पिछले कई दिनों से कड़ाके की ठंड के कारण लोग ठिठुर रहे हैं और बाजार में आवागमन भी काफी कम हो गया है। उन्होंने कहा कि कड़ाके की ठंड में ग्राहकों और व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सभी नगर निकायों में चौराहों से लेकर मुख्य बाजारों में प्रशासन की तरफ से अलाव की व्यवस्था कराई गई है, लेकिन कस्बे में अभी तक अलाव नहीं जलाए गए। उन्होंने चौराहे पर अलाव जलाने की मांग की। उधर नगर पंचायत के ईओ वीरज कुमार त्रिपाठी का कहना है कि शासन से नई नगर पंचायत में अलाव जलाने के लिए अभी कोई बजट नहीं भेजा गया है। ठंड को देखते हुए लकड़ियों की व्यवस्था कर अलाव जलाए जाएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2023, 23:48 IST
Baghpat News: रटौल में नहीं जल रहे अलाव, ठिठुर रहे लोग #BagpatNews #SubahSamachar