Aligarh: अमेरिका जाने वाले पार्सल की बुकिंग सेवा बंद...अलीगढ़ डाक विभाग को हर रोज एक लाख का झटका
इंडिया पोस्ट ने अमेरिका के कस्टम नियमों की तस्वीर साफ न होने के चलते अमेरिका जाने वाली सभी डाक सेवाओं की बुकिंग बंद कर दी है। इससे एएमयू समेत प्रधान डाकघर को रोजाना एक लाख रुपये का झटका लगेगा। जिले से रोजाना 50 पार्सल अमेरिका भेजे जाते थे। एक पार्सल पर करीब दो हजार रुपये खर्च होते हैं। यूनिवर्सिटी के डाकघर से रोजाना 30 पार्सल भेजे जाते हैं। पार्सल में अमेरिका में रह रहे सगे-संबंधियों के लिए कपड़े, गजक और खिलौने होते हैं। यहां के कई प्रोफेसर अमेरिका के यूनिवर्सिटी में अपने समकक्ष प्रोफेसरों को किताबें भी भेजते हैं। हर पार्सल का वजन दो से तीन किलो का होता है। यूनिवर्सिटी सहित जिले से 50 पार्सल अमेरिका भेजे जाते थे। पूर्व में इंडिया पोस्ट ने केवल 100 अमेरिकी डॉलर से अधिक मूल्य के गिफ्ट आइटम की बुकिंग पर रोक लगाई थी। इंडिया पोस्ट ने 22 अगस्त को प्रधान डाकघर को पत्र भेजे थे।-संजय खन्ना, सहायक जनसंपर्क अधिकारी, प्रधान डाकघर केस-1-बेटे को नहीं भेज पाएंगे गजक एएमयू के एक प्रोफेसर ने बताया कि उनका बेटा अमेरिका के शहर न्यू जर्सी में रहता है। उसे यहां की गजक बहुत पसंद है। शनिवार को बेटे का फोन आया था कि गजक भिजवा दें। बेटे से कहा कि सोमवार को डाक विभाग से भिजवा देंगे, लेकिन अब पार्सल सेवा बंद हो गई है। इस बारे में बेटे को जानकारी दे दी है। जब सेवा बहाल होगी, तब गजक भेज देंगे। केस-2- समकक्ष प्रोफेसर को नहीं भेज पाए किताब एएमयू के एक प्रोफेसर ने बताया कि अमेरिका के हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में अपने समकक्ष प्रोफेसर को अपनी लिखी किताब भेजनी थी। कई बार ई-मेल के जरिये उन्होंने किताब भेजने का अनुरोध किया था। सोमवार को किताब भेजने वाले थे, लेकिन डाक सेवा बंद हो गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 12:20 IST
Aligarh: अमेरिका जाने वाले पार्सल की बुकिंग सेवा बंद...अलीगढ़ डाक विभाग को हर रोज एक लाख का झटका #CityStates #Aligarh #AligarhToAmerica #AligarhNews #HeadPostOfficeAligarh #BookingServiceForParcels #AligarhLatestNewsInHindi #SubahSamachar