बूथ के लुटेरों को नहीं मिल रहा अवसर, इसलिए खड़े कर रहे सवाल : भूपेंद्र चौधरी
मेरठ। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि सपा के कार्यकाल में चुनावों में हिंसा और बूथ कैप्चरिंग होती थी। बूथ के लुटेरों को अब अवसर नहीं मिल रहा, इसलिए चुनाव की प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर रहे हैं। केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह से विकास कार्यों में जुटी हुई है।क्षेत्रीय बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने विपक्ष पर जमकर प्रहार किए। उन्होंने कहा कि पहले चुनावों में हिंसा होती थी, अब दस साल में कोई हिंसा नहीं हुई। विपक्ष का एजेंडा निगेटिव है। विपक्ष को जनादेश का सम्मान करना सीखना चाहिए। पंचायत चुनाव को लेकर हमारी तैयारी पूरी है। पंचायत चुनाव में किसी पार्टी का सिंबल नहीं होता। पंचायत चुनावों को लेकर पूरी कार्ययोजना बनाई गई है। इसी तरह से स्नातक व शिक्षक एमएलसी चुनाव को लेकर भी रणनीति बनी है। पंचायत चुनाव में गठबंधन का निर्णय केंद्रीय समिति लेगी। भाजपा सभी को साथ लेकर चलती है। सपा के चुनावी साथी बदलते रहते हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष जब चुनाव हारता है तो संवैधानिक संस्थाओं, पुलिस-प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से गांधी जयंती दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में भी भाजपा को जीत हासिल होंगी। कंकरखेड़ा में एमएलसी व पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा की क्षेत्रीय बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 03:14 IST
बूथ के लुटेरों को नहीं मिल रहा अवसर, इसलिए खड़े कर रहे सवाल : भूपेंद्र चौधरी #BoothLootersAreNotGettingOpportunities #That'sWhyTheyAreRaisingQuestions:BhupendraChaudhary #SubahSamachar