Bilaspur News: अभिभावकों और अध्यापकों ने बच्चों की शिक्षा पर किया विचार विमर्श
बिलासपुर। प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार जिले भर के स्कूलों में शनिवार को शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया। इस दौरान अभिभावकों और अध्यापकों ने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, परीक्षा की तैयारी और नशे से बचाव के ऊपर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही बच्चों को मिलने वाली सरकारी योजनाओं के बारे में चर्चा की गई।राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंजगाई में शिक्षा संवाद के अवसर पर अभिभावकों ने अपने बच्चों की प्रगति को जाना। प्रधानाचार्य सुरेंद्र पाल चड्डा ने शैक्षणिक गतिविधियों से संबंधित महत्त्वपूर्ण विषयों की जानकारी अभिभावकों को दी। उन्होंने पूर्व में जो परीक्षाएं हो चुकी हैं, उनमें छात्रों का प्रदर्शन कैसा रहा और भविष्य में होने वाली वार्षिक परीक्षा की शुद्धता कैसे करें इन विषयों पर सबका मार्गदर्शन किया। साथ ही विद्यार्थियों को नशे से दूर रखने और मोबाइल फोन का केवल पढ़ाई में ही प्रयोग करने के लिए कहा। इस दौरान अभिभावकों ने भी छात्र हित संबंधित सुझाव दिए। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घाघस में आयोजित टैलेंट सर्च प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। प्रश्नोत्तरी में हर्षित शर्मा, अपराजिता, संजना देवी और अक्षरा शर्मा और निबंध लेखन में सरोज कुमारी को सम्मानित किया गया।राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऋषिकेश में स्कूल शिक्षा संवाद प्रधानाचार्य सुखलाल ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। उन्होंने बच्चों को विद्यालय में शिक्षा और अन्य गतिविधियों और सरकार की ओर से चल रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए और खेलों की तरफ बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने कहा कि भविष्य में यदि सफल होना है तो नशे से दूर रहें। इस अवसर पर बच्चों को नशे से बचने, अनुशासन, व्यावसायिक शिक्षा और संस्कारों को सीखने के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर राजेंद्र, सविता कपिल, बिंदु कुमारी, सतीश राणा और मनोज कुमार सहित 70 अभिभावक उपस्थित रहे।राजकीय प्राथमिक पाठशाला लढयानी में मुख्याध्यापिका सुनीला शर्मा की अध्यक्षता में शिक्षा गुणवत्ता में बच्चों के स्तर को लेकर शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। अध्यापकों ने अभिभावकों के साथ बच्चों के शिक्षा स्तर के बारे चर्चा की। साथ ही सरकार की ओर से विद्यार्थियों को मिलने वाली सहायता के बारे भी बताया। शारीरिक शिक्षा और नैतिक शिक्षा के बारे में भी चर्चा की गई। मुख्याध्यापिका सुनीला शर्मा ने स्वच्छ भारत मिशन, बच्चों को कोविड नियमों और गुड टच और बैड टच और आत्मरक्षा के बारे में जानकारी दी। विद्यार्थियों ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए। इस अवसर पर जयश्री, गंगा देवी, कविता, कल्पना, भावना, मीना, ममता, पूनम और राजेंद्र उपस्थित रहे।राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला औहर में शिक्षा संवाद में सभी अभिभावकों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। अभिभावकों और अध्यापकों ने बच्चों के सर्वांगीण विकास, पढ़ाई पर जोर और पाठशाला के बेहतरी के लिए आने वाले समय में किए जाने वाले कार्यों पर बातचीत और चिंतन किया गया। प्रवक्ता संतोष धीमान ने कहा कि शिक्षा संवाद का मुख्य उद्देश्य आपस में चर्चा और संवाद के माध्यम से अध्ययन और अध्यापन में आने वाली चुनौतियों का समाधान स्वयं खोजना है, ताकि अध्यापक अभिभावक एक दूसरे के अनुभव से सीखते हुए बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा सके। इसमें अभिभावकों ने बेहतर और आसान शिक्षा के लिए जरूरी सुझाव दिए। शिक्षकों ने भी शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने को लेकर भी अपने सुझाव दिए। विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रभारी ओंकार चंद ने बच्चों की प्रगति रिपोर्ट भी अभिभावकों के सामने रखी और पढ़ाई में कमजोर बच्चों के ऊपर अतिरिक्त ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि अभिभावक बच्चों की कॉपियों को घर में जरूर चेक करें और जो काम स्कूल की तरफ से करने के लिए दिया जाता है उसे पूरा करवाएं। स्कूलों में मिली ग्रांट को लेकर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर पंचायत प्रधान रंजीत वर्धन और पीटीए प्रधान राजेश उपस्थित रहे।राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नम्होल में अध्यापक अभिभावक शिक्षा संवाद का आयोजन प्रधानाचार्य प्रीत लाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस संवाद में विद्यार्थियों की परीक्षा के लिए तैयारी, नशा निवारण, मोबाइल का सदुपयोग और डिप्रेशन से बचाव आदि विषयों पर चर्चा की गई। अभिभावकों ने अपने बच्चों के अब तक की पढ़ाई की प्रगति के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर पीटीए प्रधान संजीव कुमार, पंचायत प्रधान जीवन लता और 160 अभिभावक उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2022, 23:47 IST
Bilaspur News: अभिभावकों और अध्यापकों ने बच्चों की शिक्षा पर किया विचार विमर्श #BilaspurNewsSchoolNews #SubahSamachar