Panchkula News: तलवाड़ा में खुलेगी देश की सबसे पहली सहकारी ड्रोन अकादमी
तलवाड़ा। भारत की सबसे पहली कोऑपरेटिव ड्रोन अकादमी तलवाड़ा में खुलने जा रही है। यह अकादमी उन्नति कोऑपरेटिव सोसाइटी के तत्वाधान में खोली जाएगी। इससे महिलाओं का सशक्तिकरण होगा और नए अवसर मिलेंगे। इसके साथ युवाओं को कैरियर बनाने में भरपूर सहायता मिलेगी। उन्नति एग्री एलाइड मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष विक्रांत डोगरा, वाइस चेयरमैन नवनीत राणा, उन्नति संस्थान के फाउंडर एंड डायरेक्टर ज्योति स्वरूप ने बताया कि 30 अगस्त को तलवाड़ा में इस अकादमी का उद्घाटन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लखपति दीदी के कार्यक्रम के चलते कंडी क्षेत्र की हर महिला अजीविका चला सकेगी। इस उद्घाटन में देश के कोने-कोने से लोग फिजिकली और वर्चुअली तौर पर शामिल होंगे। उन्नति कोऑपरेटिव सोसाइटी पहली ऐसी सोसाइटी है जो अपने क्षेत्र की महिलाओं और युवाओ के लिए ड्रोन अकादमी लेकर आई है। प्रधानमंत्री योजनाओं के अंतर्गत चलने वाली इस ड्रोन दीदी अभियान के चलते देश के युवाओं को इस कार्यक्रम मे शामिल होने का सुनहरा मौका मिलेगा। जिससे वह ड्रोन ट्रेंनिंग करके डिफेंस में अग्निवीर मे भर्ती होने के लिए लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 20, 2025, 19:41 IST
Panchkula News: तलवाड़ा में खुलेगी देश की सबसे पहली सहकारी ड्रोन अकादमी #TheCountry'sFirstCooperativeDroneAcademyWillOpenInTalwara #SubahSamachar