Gurugram News: सफाई का पाठ सिखाएगा स्वच्छता ताऊ
नगर निगम ने बनाया नया ब्रांड एंबेसडर, लोगों ने ली सेल्फीअमर उजाला ब्यूरोगुरुग्राम। मेगा स्वच्छता अभियान में स्वच्छता ताऊ को नया ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। अभियान के दौरान ताऊ का ऐसा जलवा रहा कि लोगों में सेल्फी की होड़ मची रही। सोहना चौक व ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छता ताऊ ने लोगों को अपना गुरुग्राम-स्वच्छ, सुंदर गुरुग्राम का संदेश दिया।नगर निगम ने अभियान के तहत अनोखी पहल की शुरुआत करते हुए स्वच्छता ताऊ को लॉन्च किया। स्वच्छता ताऊ को शहरवासियों में सफाई के प्रति जागरूकता फैलाने और लोगों को अभियान से जोड़ने के लिए ब्रांड एंबेसडर के रूप में पेश किया गया। स्वच्छता ताऊ एक दोस्ताना और मार्गदर्शक छवि के रूप में लोगों से अपील करेगा कि वे गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग रखें, सड़क, बाजार और सार्वजनिक स्थानों पर कचरा न फैलाएं।स्वच्छता ताऊ को खासतौर पर ऐसे रूप में डिजाइन किया गया है कि वे बच्चों, युवाओं और बड़ों सभी के बीच आकर्षण का केंद्र बन सकें। निगम के मेगा स्वच्छता ड्राइव, स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रमों, बाजारों और सोशल मीडिया कैंपेन में स्वच्छता ताऊ को आगे रखा जाएगा।स्वच्छता कोई विकल्प नहीं, जिम्मेदारी है : निगमायुक्तनगर आयुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि स्वच्छता ताऊ सिर्फ एक कैरेक्टर नहीं, बल्कि गुरुग्राम के हर नागरिक की आवाज हैं। वह हमें याद दिलाएंगे कि स्वच्छता कोई विकल्प नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है। हमें मिलकर गुरुग्राम को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बनाना है। सभी नागरिकों से अपील है कि वे स्वच्छता ताऊ का संदेश अपनाएं और शहर को साफ करने में सहयोग दें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 11, 2025, 17:39 IST
Gurugram News: सफाई का पाठ सिखाएगा स्वच्छता ताऊ #BrandAmbassadorSwachhataTau'sCharm #CrowdGatheredForSelfies #SubahSamachar