UP: 34 की उम्र में छीन ली सैनिक की जिंदगी, जिस तरह गई जान...फटा लोगों का कलेजा, तिरंगा थामकर रो पड़ी वीरनारी
आगरा के जैतपुर के गढ़ी प्रतापपुरा गांव के सिक्किम में तैनात 8 मद्रास रेजीमेंट के जवान अमित चौहान (34) की 30 अगस्त को हार्ट अटैक से जान चली गई थी। सोमवार सुबह जवान का तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर गांव पहुंचा तो अंतिम दर्शन के लिए इलाकेभर के लोग उमड़ पड़े। सैनिक सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई। बाह की विधायक पक्षालिका सिंह ने पुष्प चक्र अर्पित कर सपूत को सलाम किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 10:53 IST
UP: 34 की उम्र में छीन ली सैनिक की जिंदगी, जिस तरह गई जान...फटा लोगों का कलेजा, तिरंगा थामकर रो पड़ी वीरनारी #CityStates #Agra #UttarPradesh #SoldierAmitChauhan #HeartAttack #Sikkim #GadhiPratappura #MilitaryHonors #Tricolor #WidowSapnaChauhan #SubahSamachar