Varanasi News: 100 वार्डों में 7-7 लाख से लगेंगी स्ट्रीट लाइट, एक करोड़ से विकास कार्य; 1463 करोड़ का बजट पास

वाराणसी शहर के 100 वार्डों में 7-7 लाख रुपये से स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी। डोर टू डोर यूजर चार्ज की वसूली के बजट का लक्ष्य 22 करोड़ से बढ़ाकर 28 करोड़ रुपये रखा गया है। इसका प्रावधान नगर निगम के 2025-26 के बजट में किया गया। नगर निगम की कार्यकारिणी ने मंगलवार को 1463 करोड़ रुपये का बजट पास किया। अब इस बजट को 23 फरवरी को टाउनहॉल में होने वाली सदन की बैठक में अनुमोदन के लिए पेश किया जाएगा। इसी तरह हर वार्ड में 30 लाख की जगह एक करोड़ रुपये से विकास कार्य कराए जाएंगे। देसी-विदेशी शराब की दुकानों से नए दर से लाइसेंस शुल्क वसूले जाएंगे। सभी 100 वार्डों में नगर निगम से जुड़े छोटे मोटे कार्यों के लिए अब फाइल बनाने की आवश्यकता नहीं होगी। हर वार्ड में गली, सड़क मरम्मत के लिए तीन-तीन कर्मचारी रखे जाएंगे। विज्ञापन मद में 10 करोड़ का प्रावधान किया गया। पार्किंग शुल्क का बजट 2.5 करोड़ से पटाकर डेढ़ करोड़ किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 19, 2025, 09:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News: 100 वार्डों में 7-7 लाख से लगेंगी स्ट्रीट लाइट, एक करोड़ से विकास कार्य; 1463 करोड़ का बजट पास #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiNews #VaranasiLatestNews #HindiNews #SubahSamachar