बुलदंशहर: पुलिसवाला बन घर में घुसे बदमाश, लूट और फायरिंग
नरौरा के रामघाट थाना इलाके के कस्बा जरगवां में कपड़ा व्यापारी मेनपाल सिंह राजपूत के घर में बीती रात करीब 1:30 बजे छत के रास्ते से घुसे बदमाशों ने व्यापारी को बांध कर व्यापारी की पत्नी को रॉड मारकर घायल कर दिया। शोर सुनकर जब मोहल्ले वाले जागे तो भागते समय बदमाशों ने ग्रामीणों पर फायरिंग भी की। बताया गया कि छत के रास्ते से घर में घुसे बदमाश अपने को पुलिस वाला बताते हुए कपड़ा व्यापारी के हाथ बांधने लगे जिस पर व्यापारी ने शोर करना शुरू कर दिया। शोर होने पर व्यापारी की पत्नी के हाथ में लोहे की रॉड मारकर बदमाशों ने घायल कर दिया। बदमाश दुकान की नकदी, कपड़े ले जाते समय ग्रामीणों के आने पर अपने को घिरा देख हवाई फायर करते हुए फरार हो गए l बदमाशों से तीन राउंड फायरिंग की। पीड़ित व्यापारी ने बताया कि बदमाश जाते समय दुकान का गल्ला, जिसमें करीब छह हजार रुपये और करीब 15 हजार के नए कपड़े साथ ले गए। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जिसने जांच में पाया कि बदमाश खेत में खाली गल्ला फेंक गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 25, 2023, 13:56 IST
बुलदंशहर: पुलिसवाला बन घर में घुसे बदमाश, लूट और फायरिंग #CityStates #Ghaziabad #Bulandshahar #BulandshahrNews #CrimeInBulandshahr #BulandshahrPolice #LootInBulandshahr #RobberyInBulandshahr #SubahSamachar