Rishikesh: जज्बा...83 वर्षीय महिला ने की बंजी जंपिंग, शिवपुरी में 117 मीटर ऊंचाई से कूदकर सबको चौंका दिया

ब्रिटेन की 83 वर्षीय महिला ने शिवपुरी के एक बंजी सेंटर से बंजी जंपिंग की। उन्होंने 117 मीटर की ऊंचाई से कूदकर सबको चौंक दिया। बुजर्ग महिला का यह वीडियोसोशल मीडिया परभी खूब वायरल हो रहा है। वीडियो13 अक्तूबरका बताया जा रहा है। जिसमें ब्रिटेन की 83 वर्षीय ओलेना बायको शिव पुरी क्षेत्र के एक बंजी जंपिंगकेंद्र में बंजी जंपिंग करती हुई दिखाई दे रही हैं। उन्होंने117 मीटर की ऊंचाई से कूद मारी। ये भी पढ़ेंUttarakhand:शीतकालीन पूजा स्थलों पर होंगे विशेष प्रबंध,तीन धामों के बाद अब बदरीनाथ के कपाट होंगे बंद सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं। कुछ लोग वीडियो पर प्रतिक्रिया करते हुए कह रहे हैं की उम्र सिर्फ एक संख्या है। आप अपने जीवन में कभी भी कोई भी उदाहरण पेश कर सकते हैं जो इस बुजुर्ग महिला ने किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 24, 2025, 09:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rishikesh: जज्बा...83 वर्षीय महिला ने की बंजी जंपिंग, शिवपुरी में 117 मीटर ऊंचाई से कूदकर सबको चौंका दिया #CityStates #Dehradun #Rishikesh #Uttarakhand #BungeeJumping #Shivpuri #BritishWoman #SubahSamachar