Hapur News: दफनाए बकरे को निकाल कर पकाने की कोशिश, हंगामा
पिलखुवा। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सद्दीकपुरा नई आबादी में बकरे की अचानक मौत के बाद लोगों ने उसे दफना दिया था, लेकिन कुछ घुमंतू जाति के लोगों ने उसे निकालकर पकाने का प्रयास किया। मौके पर पहुंचे लोगों ने हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया।पुलिस के अनुसार सद्दीकपुरा नई आबादी में मेहराज के घर पल रहे बकरे की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। इसके बाद उन्होंने बकरे को परतापुर रोड फाटक के पास दफना दिया था। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पास ही रहने वाले घूमंतु जाति के कुछ लोग बकरे को निकालकर पकाकर खाने की कोशिश कर रहे थे। मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। आरोप था कि इन लोगों ने ही बकरे की हत्या की है और अब उसे पकाकर खाने का प्रयास कर रहे थे।112 नंबर पर सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। सीओ अनीता चौहान कहना है कि अभी तक मामले का संज्ञान उनके पास नहीं आया है। मामले की जानकारी कराई जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 22:37 IST
Hapur News: दफनाए बकरे को निकाल कर पकाने की कोशिश, हंगामा #BurriedGoatTakeoutFromGraveyard #SubahSamachar