Ludhiana: लुधियाना पंजाब स्टेट सब-जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप, कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने किया शुभारंभ

पंजाब के कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने रविवार को गुरु नानक स्टेडियम स्थित शास्त्री बैडमिंटन हॉल में पंजाब स्टेट सब-जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025-26 का शुभारंभ किया। यह चार दिवसीय चैंपियनशिप 5 नवंबर तक चलेगी। अंतरिम समिति द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में राज्य के 20 जिलों से 700 से अधिक खिलाड़ी (लड़के और लड़कियां) भाग ले रहे हैं। खिलाड़ी अंडर-15 और अंडर-17 वर्ग में सिंगल्स, डबल्स और मिक्स्ड डबल्स मुकाबलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। मैच शास्त्री बैडमिंटन हॉल और सुतlej क्लब में एक साथ आयोजित किए जा रहे हैं। शुभारंभ अवसर पर संबोधित करते हुए मंत्री अरोड़ा ने कहा कि खेल केवल शारीरिक फिटनेस तक सीमित नहीं हैं, बल्कि यह अनुशासन, टीमवर्क, दृढ़ता और चरित्र निर्माण की भावना को भी मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा कि खेल युवा पीढ़ी को नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रखते हैं और उनमें आत्मविश्वास भरते हैं। अरोड़ा ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार की खेलों को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर स्तर पर खिलाड़ियों को सुविधाएं और प्रोत्साहन देने के लिए तत्पर है। मंत्री ने अंतरिम समिति और प्रायोजकों, विशेष रूप से वर्धमान स्पेशल स्टील्स लिमिटेड का आभार जताते हुए कहा कि उनके सहयोग से ही इस तरह के आयोजन सफलतापूर्वक संभव हो पाते हैं। इस अवसर पर एडीसी अमरजीत बैंस, वर्धमान स्पेशल स्टील्स लिमिटेड के सचित जैन, अंतरिम समिति की सचिव सुलभा जिंदल, अंतरराष्ट्रीय कोच मंगत राय शर्मा, जिला खेल अधिकारी कुलदीप चुघ, गगन कपिला, धीरज शर्मा, विलास हंस, वरुण कुमार, इंदरपाल सिंह, नवदीप सिंह, सरबजीत सिंह, अवतार सिंह, संजीव गोयल, विपन मित्तल, संदीप गुप्ता, आनंद तिवारी, राजेश गांधी, राजीव भुंबला, जसविंदर सिंह, साहिल गुप्ता और प्रणव गोयल सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 02, 2025, 13:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ludhiana: लुधियाना पंजाब स्टेट सब-जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप, कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने किया शुभारंभ #CityStates #Ludhiana #Chandigarh-punjab #PunjabStateSub-juniorBadmintonChampionship #SanjeevArora #SubahSamachar