Dehradun News: कैप्टन राम बहादुर मल्ल को किया सम्मानित

विकासनगर। जीवनगढ़ निवासी कैप्टन राम बहादुर मल्ल को देहरादून में आयोजित ऑल इंडिया गोरखा एक्स सर्विस मैन वेलफेयर एसोसिएशन के 75वें स्थापना दिवस समारोह में सम्मानित किया गया। कैप्टन राम बहादुर ने 32 वर्षों तक भारतीय सेना में उत्कृष्ट सेवा प्रदान की, जिसके लिए उन्हें सेना मेडल से भी सम्मानित किया जा चुका है। वह 13 गढ़वाल राइफल्स में सूबेदार मेजर के रूप में सेवा देने के साथ साहसिक खेल व पर्वतारोहण से भी जुड़े रहे हैं। वर्ष 2001 से 2023 तक कैप्टन मल्ल ने देश-विदेश की अनेक पर्वत चोटियों पर सफलतापूर्वक आरोहण किया। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर की लगभग सभी प्रमुख पर्वत चोटियों पर उन्होंने झंडा फहराकर देश का नाम रोशन किया है। कैप्टन मल्ल दो बार माउंट एवरेस्ट पर सफल चढ़ाई कर चुके हैं। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 16:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun News: कैप्टन राम बहादुर मल्ल को किया सम्मानित #VikasnagarNews #VikasnagarLocal #VikasnagarHindiNews #DehradunNews #SubahSamachar