Gwalior News: आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सहित अन्य 15 पर केस दर्ज, मुख्यमंत्री का पुतला जलाने पर कार्रवाई
RTO के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की जमानत को प्रदेश सरकार की लापरवाही मानते हुए विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने के मामले में पुलिस से आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव,जिला अध्यक्ष और पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सहित 15 से 20 अन्य लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दरअसल आम आदमी पार्टी द्वारा 5 अप्रैल की शाम ग्वालियर थाना क्षेत्र के किला गेट इलाके में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का पुतला दहन किया था। आरोप है कि सरकार का पुतला दहन करने के दौरान पुलिस द्वारा मना करने के बाद भी उसमे ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल का उपयोग कर पुतले में आग लगाने के कारण यहां मौजूद लोगों व पुलिस कर्मियों का जीवन संकट में पड़ गया। साथ ही आवागमन अवरुद्ध किया गया। जिस पर ग्वालियर थाना पुलिस नें आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव अमित शर्मा, जिला अध्यक्ष अमिताभ पाण्डे, रोहित गुप्ता, आशीष राय सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ये भी पढ़ें-मैहर में 750 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा मां शारदा लोक, पूजन के बाद सीएम यादव ने की घोषणा बता दें आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के मामले में उसकी जमानत को लेकर लगातार पूरे मध्य प्रदेश में कांग्रेस और अन्य पार्टियों विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। इसी कड़ी में ग्वालियर में भी आप पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया और उसके बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का पुतला जलाया। साथ ही मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस विरोध प्रदर्शन में आप पार्टी के जिला अध्यक्ष सहित तमाम पदाधिकारी शामिल हुए। इसके साथ ही अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे। प्रदर्शन के बाद पुलिस ने कहा एक्शन लेते हुए इन सभी पर मामला दर्ज किया है बताया जा रहा है कि बिना परमिशन के उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का पुतला जलाया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 06, 2025, 17:57 IST
Gwalior News: आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सहित अन्य 15 पर केस दर्ज, मुख्यमंत्री का पुतला जलाने पर कार्रवाई #CityStates #Gwalior #MadhyaPradesh #AamAadmiParty #EffigyBurning #ChiefMinisterMohanYadavEffigy #GwaliorProtest #SaurabhSharmaBailTightened #AapLeaderProtest #SubahSamachar