UP News: CBI ने यूपी ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक को घूस लेते रंगे हाथ दबोचा, भेजा गया जेल; चपरासी भी गिरफ्तार

यूपी में सीबीआई ने आजमगढ़ में यूपी ग्रामीण बैंक की दुर्वाषा शाखा के प्रबंधक श्रवण टंडन को 20 हजार रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने बिचौलिये की भूमिका निभाने वाले बैंक के चपरासी विश्राम को भी गिरफ्तार किया है। दोनों को रविवार को राजधानी लकनऊ स्थित रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। सीबीआई के मुताबिक, अहिरौला थाना क्षेत्र के ग्राम गहजी निवासी विशाल कुमार ने शिकायत की थी कि उसका किसान क्रेडिट कार्ड का 2.25 लाख रुपये का लोन यूपी ग्रामीण बैंक से स्वीकृत हुआ था। उसकी पहली किस्त खाते में डाल दी गई थी। जब वह ऋण की रकम निकालने गया तो शाखा प्रबंधक चपरासी के जरिये 25 हजार रुपये की घूस मांगने लगे। सीबीआई ने उसकी शिकायत के बाद आजमगढ़ टीम भेजी जिसने विशाल को एडवांस के तौर पर 20 हजार रुपये शाखा प्रबंधक को देने भेजा। जैसे ही शाखा प्रबंधक ने घूस की रकम ली, सीबीआई के अधिकारियों ने उसे दबोच लिया और चपरासी विश्राम को भी गिरफ्तार कर लिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 09:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP News: CBI ने यूपी ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक को घूस लेते रंगे हाथ दबोचा, भेजा गया जेल; चपरासी भी गिरफ्तार #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #UpNewsLiveTodayInHindi #UpNewsInHindi #UpWeatherNews #UpNewsLiveTodayLive #SubahSamachar