UP News: नौ महीने में दूसरी बार घूस लेते पकड़ा गया सीबीएन का निरीक्षक आदर्श योगी, नोटिस भेज कर रहा था वसूली

राजधानी लखनऊ में नर्सिंग होम संचालक से वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (सीबीएन) का निरीक्षक आदर्श योगी नौ माह पहले भी घूस लेते पकड़ा जा चुका है। उसे सीबीआई ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से 22 नवंबर 2024 को तीन लाख रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। आरोपी आदर्श योगी ने अफीम की लत छुड़ाने की दवा बनाने वाली एक कंपनी से 20 लाख रुपये की घूस मांगी थी। इसकी शिकायत पर सीबीआई, जयपुर की टीम ने उसे दबोच लिया था। जमानत पर छूटने के बाद उसकी तैनाती लखनऊ में हो गई। इसके बाद उसने फिर वसूली शुरू कर दी। आदर्श वसूली रैकेट का मास्टरमाइंड है बता दें कि सीबीआई द्वारा मंगलवार को महानगर स्थित सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स के कार्यालय पर छापा मारकर 10 लाख रुपये घूस लेते हुए तीन निरीक्षकों महिपाल सिंह, रवि रंजन, आदर्श योगी, देवा नर्सिंग होम के संचालक गयासुद्दीन और दो बिचौलियों संतोष जायसवाल और सुनील जायसवाल को गिरफ्तार किया था। जांच में सामने आया कि इस वसूली रैकेट का आदर्श मास्टरमाइंड है। गयासुद्दीन को नोटिस देने से पहले उसने महिपाल के मोबाइल से संपर्क कर 10 लाख रुपये घूस देने को कहा था। गयासुद्दीन के वकील द्वारा महिपाल से संपर्क करने पर उसे समन भेज दिया। सीबीआई को यह जानकारी भी मिली है कि गयासुद्दीन से महिपाल और आदर्श ने पहले भी दो लाख रुपये वसूले थे। सीबीआई को गयासुद्दीन और उसके बेटे काकूब की महिपाल के साथ मोबाइल पर बातचीत के पुख्ता प्रमाण भी मिले हैं। इसके बाद काकूब पर भी कानूनी शिकंजा कसने की तैयारी है। बैंक लॉकर होने की जानकारी भी मिली वहीं तीनों निरीक्षकों द्वारा अन्य दवा कारोबारियों और नर्सिंग होम संचालकों को भेजे गए नोटिस की भी जांच की जाएगी। सीबीआई जल्द तीनों निरीक्षकों को रिमांड पर लेकर पूछताछ भी करेगी। वहीं छापे के दौरान रवि रंजन का एक बैंक लॉकर होने की जानकारी भी मिली है। इसे जल्द अदालत की अनुमति से खोला जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 20:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP News: नौ महीने में दूसरी बार घूस लेते पकड़ा गया सीबीएन का निरीक्षक आदर्श योगी, नोटिस भेज कर रहा था वसूली #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #UpNewsLiveTodayInHindi #UpNewsInHindi #UpWeatherNews #UpNewsLiveTodayLive #SubahSamachar