Haryana: मनोहर लाल खट्टर की युवाओं को नसीहत, डंकी रूट से ना जाएं विदेश, ये है बुरी लत
रोजगार मेले में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कुछ समय पहले पंजाब व हरियाणा में डंकी रूट की बुरी लत लग गई थी। हालांकि विदेश में रोजगार के अवसर हैं लेकिन डंकी रूट से जाना बहुत गलत फैसला है। इससे युवा जान जोखिम में डालकर अपना जीवन अंधकार में डाल रहे हैं और लोगों के घर भी बर्बाद हो रहे हैं। उन्होंने निसिंग खंड के डबरी गांव का उदाहरण दिया और रोजगार की स्थिति पूछी तो सरपंच ने कहा की नौकरी तो कम है लेकिन विदेश में गांव के 300 युवा गए हैं। इस पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि युवाओं का डंकी रूट से जाने का बिल्कुल गलत फैसला था। उन्होंने हमेशा इसका विरोध किया है और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि युवा विदेश में तो जाएं लेकिन सरकार की ओर से निर्धारित जरिये से ही जाएं। केंद्रीय मंत्री ने कहा उन्होंने विदेशों में जाकर देखा है कि वहां रोजगार के अवसर हैं और यहां से पैसा तो ज्यादा है लेकिन उस मुताबिक हमारी पढाई व काबिलियत भी होनी चाहिए। विदेश में जाने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से आईटीआई के माध्यम से युवाओं को नि:शुल्क पासपोर्ट बनाए जा रहे हैं। वर्तमान में हरियाणा के 200 बच्चे इजराइल में काम कर रहे हैं। वहीं हरियाणा कौशल रोजगार के माध्यम से एक हजार नए आवेदन भी आए हैं। उन्होंने रोजगार मेले का प्रतिनिधित्व कर रही देशभक्त यूनिवर्सिटी के वीसी व एनआरआई बोपाराय को आश्वासन दिया कि वह प्रदेश से उन्हें 500 वेटनरी डॉक्टर देने को तैयार हैं, उनकी भर्ती प्रक्रिया भी जल्द पूरी करवाई जाए। ये भी पढ़ें: Bhiwani: हुड्डा भाजपा की बी टीम, षड्यंत्र के तहत राज्य में बनाई बीजेपी की सरकार: अभय चौटाला
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 21:12 IST
Haryana: मनोहर लाल खट्टर की युवाओं को नसीहत, डंकी रूट से ना जाएं विदेश, ये है बुरी लत #CityStates #Karnal #Haryana #HaryanaNews #KarnalTodayNews #SubahSamachar