सोनम के साथ केंद्र का रवैया निंदनीय : आप

अमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। आप ने सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक के साथ केंद्र सरकार के रवैये की निंदा की है। राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि जो व्यक्ति देश के बारे में सोचता है। शिक्षा और नए आविष्कारों के बारे में सोचता है उसे प्रताड़ित करना भाजपा की घटिया राजनीति का उदाहरण है। वहीं, वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि सोनम लद्दाख के साथ-साथ पूरे भारत के युवाओं की उम्मीद हैं। उनकी आवाज में शिक्षक की सादगी, वैज्ञानिक का ज्ञान और सच्चे देशभक्त की आत्मा है, लेकिन आज भाजपा के राज में स्थिति ऐसी है कि एक सच्चे शिक्षक और नवोन्मेषक को राजनीति के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा है। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 26, 2025, 19:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सोनम के साथ केंद्र का रवैया निंदनीय : आप #Centre'sTreatmentOfSonamIsCondemnable:AAP #SubahSamachar