रिहाई पर संग्राम: CM आवास घेरने जा रहे कौमी इंसाफ मोर्चा को पुलिस ने रोका, लाठियां और तलवारें; आंसू गोले दागे
सजा पूरी होने के बाद भी जेलों में बंदी सिखों की रिहाई की मांग पर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच मंगलवार दोपहर में आईएसबीटी-43 के सामने हाईवे के बीच धरना लगाकर बैठने पर तनाव हो गया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर खूब लाठियां बरसाईं और इन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। मौके पर ही काफी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया। लेकिन इसी बीच पहले से तैयार निहंगों का एक जत्था बीच में कूद पड़ा जिन्होंने पुलिस पर तलवारों व कृपाण आदि से हमला कर दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2025, 09:58 IST
रिहाई पर संग्राम: CM आवास घेरने जा रहे कौमी इंसाफ मोर्चा को पुलिस ने रोका, लाठियां और तलवारें; आंसू गोले दागे #CityStates #Chandigarh-punjab #TensionInPunjab #SubahSamachar