चंडीगढ़ पैरी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, 5 घंटे की पूछताछ में साजिश बेनकाब

चंडीगढ़ के सेक्टर-26 में इंदरप्रीत सिंह उर्फ पैरी हत्याकांड की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। आईजी पुष्पेंद्र कुमार और एसएसपी कंवरदीप कौर ने सेक्टर-26 थाने पहुंचकर सभी आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर करीब पांच घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान आरोपियों ने न सिर्फ हत्या की पूरी साजिश उगली बल्कि वारदात को अंजाम देने के तरीके और फरारी के रूट का भी खुलासा कर दिया। पूछताछ में सामने आया कि पूरी योजना बेहद शातिर तरीके से बनाई गई थी ताकि आखिरी वक्त तक पैरी को किसी खतरे का अंदेशा न हो। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुख्य आरोपी पीयूष पिपलानी सेक्टर-26 क्लब से पैरी के बाहर निकलते ही सेक्टर-26 मंडी चौक के पास मध्य मार्ग पर खड़ी क्रेटा कार से उतरकर सीधे पैरी की कार में बैठ गया था। पैरी को यह जानकारी थी कि पीयूष अपने साथियों के साथ क्रेटा में आया है। उस समय पीयूष पिपलानी की कार अमृतसर का कुंवरबीर चला रहा था। भरोसा कायम रखने के लिए पीयूष ने पैरी की कार में बैठते ही सामान्य बातचीत शुरू कर दी ताकि किसी तरह का शक न हो। जैसे ही कार टिंबर मार्केट की ओर बढ़ी, पीयूष ने मोबाइल पर किसी से बात करवाने का बहाना बनाया और कार धीमी करने को कहा। कार के रुकते ही उसने अचानक पैरी पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। पूछताछ में पीयूष ने कबूल किया कि फोन पर किसी से बात नहीं हो रही थी बल्कि यह पूरी तरह से वारदात को अंजाम देने का बहाना था। गोलीबारी के बाद आरोपी तुरंत भाग निकले। एसएसपी कंवरदीप कौर के नेतृत्व में जिला क्राइम सेल ने वारदात के बाद तेजी से कार्रवाई करते हुए कार की व्यवस्था करने और आरोपियों को पनाह देने वाले खरड़ और लुधियाना के राहुल व सन्नी को गिरफ्तार किया था। वहीं, अन्य आरोपी बाद में दिल्ली से दबोचे गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 16:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




चंडीगढ़ पैरी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, 5 घंटे की पूछताछ में साजिश बेनकाब #CityStates #Chandigarh-punjab #Chandigarh #PerryMurderCase #Sector26Chandigarh #PiyushPiplani #InderpreetSinghPerry #ChandigarhCrimeNews #TimberMarketShooting #PoliceInvestigation #HaryanaPunjabCrimeNews #PerryMurder #LawrenceBishnoiGang #SubahSamachar