जापान-कोरिया दौरे से छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात: मुख्यमंत्री साय बोले– 6 MOU प्रदेश के लिए मील का पत्थर
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपनी हालिया जापान और दक्षिण कोरिया यात्रा के अनुभव साझा करते हुए कहा कि विदेश दौरे के दौरान विभिन्न कंपनियों के साथ 6 महत्वपूर्ण MOU पर हस्ताक्षर किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जापान वर्ल्ड एक्सपो में लगाए गए छत्तीसगढ़ पवेलियन ने प्रदेश की नई औद्योगिक नीति और संभावनाओं को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत किया, जिसका सीधा लाभ राज्य को मिलेगा। नवा रायपुर स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्योग एवं व्यापार परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “मन की बात” का प्रसारण सुनने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मन की बात लोगों को प्रेरणा देती है। करोड़ों लोग इस कार्यक्रम का इंतजार करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी देश में हुए नवाचारों और जनभागीदारी की कहानियों को दुनिया के सामने लाते हैं। बस्तर बाढ़ पर सख्त निर्देश मुख्यमंत्री ने बस्तर में आई बाढ़ को लेकर कहा कि विदेश प्रवास के दौरान भी वे लगातार स्थिति की जानकारी ले रहे थे और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों को निर्देशित किया था। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कई लोगों की जान गई है, फसलें बर्बाद हुई हैं। प्रभावित परिवारों को मुआवजा दिया जाएगा। राहत कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मोदी ने बढ़ाया भारत का मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया चीन दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के कारण आज भारत का मान-सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ा है। हमारी सरकार सभी देशों से अच्छे संबंध बनाए रखना चाहती है। चीन के साथ भी सकारात्मक माहौल बने, यही हमारी कोशिश है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 13:56 IST
जापान-कोरिया दौरे से छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात: मुख्यमंत्री साय बोले– 6 MOU प्रदेश के लिए मील का पत्थर #CityStates #Chhattisgarh #Raipur #SubahSamachar