काशी संवाद 2025: पूर्व मुख्य सचिव अवनीश बोले- बदल चुका है बनारस, अनुप्रिया पटेल ने देश के विकास पर कही बात

बीएचयू के मालवीय मूल्य अनुशीलन केंद्र में काशी संवाद कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा कि बनारस अब बदल चुका है। मैं अपनी पत्नी मालिनी के साथ कभी गलियों में घूमता था लेकिन अब वह काशी नहीं है। योगी सरकार के साथ काम करके इस बदलती काशी का हिस्सा रहा हूं। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनाने में काफी काम किया है। 2047 में विकसित भारत की योजना बनाई गई है, क्योंकि आजादी के 100 वर्ष पूरे हो जाएंगे। लर्निंग आउटकम अच्छे से अच्छा करें। आप छात्र मजबूत होंगे तभी देश आगे बढ़ेगा। बायो गैस में यूपी पहले नंबर पर बायो गैस के मामले में यूपी पहले और पीएम सोलर में चौथे स्थान पर है। क्रॉप रेजिड्यू पर रिसर्च कर सकते हैं। वेस्ट मैनेजमेंट, ग्रीन हाइड्रोजन आदि पर काम कर रहे हैं। आईआईटी बीएचयू और आईआईटी कानपुर दो एक्सीलेंस सेंटर के तौर पर काम कर रहे हैं। हमारा बच्चा ढाई साल में स्कूल जा रहा, लेकिन गांवों में छह साल में जा रहा। यह ठीक नहीं है। बल वाटिका खुले हैं, जिसमें बच्चे तीन साल की उम्र में जाकर पढ़ाई कर सकते हैं। अवनीश अवस्थी ने कहा कि जो युवा मोबाइल और सोशल मीडिया पर ही रहेगा वो कभी आगे नहीं बढ़ पाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 21, 2025, 13:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




काशी संवाद 2025: पूर्व मुख्य सचिव अवनीश बोले- बदल चुका है बनारस, अनुप्रिया पटेल ने देश के विकास पर कही बात #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #KashiSamvad2025 #AnupriyaPatel #BhuVaranasi #SubahSamachar