Doiwala: खेलते-खेलते सिंचाई नहर में गिरा दो साल का मासूम, कुछ देर बाद खेत में मिला शव, परिवार में मचा कोहराम

डोईवालामाजरी ग्रांट की सिंचाई नहर में दोवर्ष का एक मासूम बच्चा गिर गया।माजरी ग्रांट ग्राम प्रधान अनिल पालने बताया दो साल का सक्षम पुत्र प्रवीण निवासी माजरी ग्रांट में खेलते-खेलते सिंचाई नहर में गिर गया और बहकर इंटर कॉलेज के समीप एक खेत तक चला गया। ये भी पढ़ेंDehradun:कुट्टू का आटा खाने से बीमार पड़े कई लोग, हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे सीएम धामी और स्वास्थ्य मंत्री करीब 300 मी बह कर वह एक खेत में चला गया। खेतों में सिंचाई कर रहे किसान की नजर बच्चे पर पड़ी।हड़कंप मचने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और तत्काल जौलीग्रांट अस्पताल लेकर गए, जहांचिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों को पता चलते ही परिवार में कोहराम मच गया।सूचना मिलने पर लालतप्पड़ पुलिस भी मौके पर पहुंची।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 31, 2025, 13:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Doiwala: खेलते-खेलते सिंचाई नहर में गिरा दो साल का मासूम, कुछ देर बाद खेत में मिला शव, परिवार में मचा कोहराम #CityStates #Dehradun #Rishikesh #Uttarakhand #Child #DehradunNews #Doiwala #SubahSamachar