Ambala News: गोद में बच्चा, हाथ में बैग और दो किलोमीटर का सफर, ठंड में छूटे पसीने
गोद में बच्चा, हाथ में बैग और दो किलोमीटर का सफर, यह स्थिति पंजाब हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर आम हो गई है। यहां पर बुजुर्ग हो या जवान सभी भारी भरकम बैग उठाकर पैदल चलते हुए दिखाई दिए। इनके ठंड में पसीने छूट गए। हांफती हुई सांसों से ऑटो के बारे में एक-दूसरे से पूछ रहे थे। कारण है, शंभू बॉर्डर के पंजाब क्षेत्र में यूनियनों द्वारा किया गया सड़क जाम। पिछले करीब पांच दिनों से ट्रांसपोर्टर सड़क पर कब्जा जमाए हुए हैं। इस दौरान न तो कोई बस जा रही है और न ही कोई गाड़ी। इस कारण ऑटो चालक शंभू टोल बैरियर से करीब आधा किलोमीटर दूर छोड़ रहे हैं। इसके बाद यात्री करीब दो किलोमीटर का सफर कर पंजाब में पहुंच कर आगे जाने के लिए ऑटो पकड़ रहे हैं। इतनी ठंड में दो किलोमीटर का सफर करना आमजन के लिए परेशानी बना हुआ है। लोगों का कहना है कि सरकार और संगठनों के बीच में बनी असहमति आमजन के लिए परेशानी बन गई है। इसका जल्दी समाधान होना चाहिए। दूसरी ओर, पंजाब क्षेत्र में ट्रक यूनियन पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी मांगें रख रही हैं। ट्रक यूनियनों के सदस्य मांगों को लेकर दिन-रात धरने पर बैठे हुए हैं। उन्होंने ऐलान किया है कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मान लेती तब तक उनका यह रोड जाम का प्रदर्शन इसी प्रकार जारी रहेगा। किसान आंदोलन की तरह ही वह ऐसे ही शंभू बॉर्डर पर डटे रहेंगे और अपनी मांगों को मनवाकर ही उठेंगे। शंभू बॉर्डर से हटवाए ट्रक शंभू बॉर्डर पर पिछले पांच दिनों से खड़े ट्रकों को पुलिस ने हटवा दिया। इस दौरान पुलिस ने सभी ट्रकों को अन्य रूटों से आगे जाने के निर्देश दिए ताकि शंभू बॉर्डर पर जाम की स्थिति से निपटा जा सके। साथ ही शंभू बॉर्डर से पहले कट के पास बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया है ताकि कोई भी वाहन आगे न जा सके। इस कारण वाहन चालकों को वहीं से अन्य रूटों पर डायवर्ट किया जा रहा है। ऑटो से छावनी जाना पड़ेगा लुधियाना से यमुनानगर जाना था। पता चला कि यहां पर ट्रक यूनियनों ने रास्ता बंद किया हुआ है। पहले शंभू बॉर्डर पर उतरा हूं और फिर दो किलोमीटर तक का सफर पैदल ही पूरा किया है। अब ऑटो मिला है। यहां से पहले कैंट जाएंगे फिर आगे जाएंगे। -पंकज कुमार। भारी बैग हैं, चलना मुश्किल मुरादाबाद से आया था और लुधियाना में कुछ काम था। अब जब से जाम लगा है तब से बहुत अधिक परेशानी हो रही है। कई काफी भारी बैग भी हैं। जिसे उठाकर चलना बहुत ही मुश्किल है। सिर्फ मैं ही नहीं अन्य लोग भी परेशान हो रहे हैं।-बलजेश कुमार।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2023, 00:27 IST
Ambala News: गोद में बच्चा, हाथ में बैग और दो किलोमीटर का सफर, ठंड में छूटे पसीने #CityStates #Ambala #Jaam #AmbalaNews #ShambhuBorder #SubahSamachar