Meerut News: हरिद्वार से चोरी किया बच्चा मेरठ में नर्स के घर से बरामद, तीन गिरफ्तार

मेरठ। उत्तराखंड के हरिद्वार तीन माह के बच्चे को अगुवा करके मेरठ में बेचने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो महिला और एक व्यक्ति है। आरोपियों की पहचान लिसाड़ी गेट के आस मोहम्मद, शहनाज और सलमा के रूप में हुई है। उत्तराखंड और मेरठ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कंकरखेड़ा में नर्स के घर से बच्चे को बरामद कर परिजन को सौंप दिया। आरोपियों ने बच्चे को तीन लाख रुपये में नर्स को बेचा था। लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी ने बताया कि करीब डेढ़ माह पहले उत्तराखंड के हरिद्वार के कस्बा कलियर की रहने वाली एक महिला का तीन महीने का बच्चा रात को चोरी हो गया था। सुबह जब महिला की आंख खुली तो बच्चा बिस्तर से गायब मिला। घटना की सूचना पीड़िता ने पुलिस को दी। अधिकारियों ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। उत्तराखंड पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज में बच्चे के अपहरण के लिए आरोपियों ने एक कार का इस्तेमाल किया था। पुलिस ने गाड़ी का नंबर ट्रेस किया और उसकी लोकेशन के आधार पर उत्तराखंड के थाना कलियर पुलिस सोमवार को मेरठ पहुंची। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने पुलिस को बताया कैब काे लिसाड़ी गेट निवासी मोहम्मद ने बुक किया था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर लिसाड़ी गेट के आस मोहम्मद को गिरफ्तार किया और फिर उसका सहयोग करने वाली शहनाज और सलमा को गिरफ्तार कर लिया। आस मोहम्मद से पूछताछ की तो उसने बताया कि कंकरखेड़ा निवासी नर्स को बच्च तीन लाख रुपये बेच दिया था। पुलिस आरोपियों को लेकर कंकरखेड़ा पहुंची और नर्स के पास से बरामद कर लिया। ---------------

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 03:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: हरिद्वार से चोरी किया बच्चा मेरठ में नर्स के घर से बरामद, तीन गिरफ्तार #ChildStolenFromHaridwarRecoveredFromNurse'sHouseInMeerut #ThreeArrested #SubahSamachar