China: सरकार विरोधी आवाजों को कुचल रहा चीन, कोविड नीति की आलोचना करने वालों के सोशल मीडिया खाते किए बंद
चीन ने कोविड-19 के प्रकोप को लेकर सरकार की नीतियों की आलोचना करने वाले 1,120 सोशल मीडिया खातों परअस्थायी या स्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया है। ये खाते या तो निलंबित कर दिए गए हैं अथवा इन्हें बंद किया जा चुका है। देश के लोकप्रिय सिना वीबो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने बताया कि विशेषज्ञों, विद्वानों और चिकित्साकर्मियों पर हमलों सहित 12,854 उल्लंघनों के मामले दर्ज किए गए हैं। बता दें कि चीन में कोरोना के चलते हालात इतने खराब हो गए हैं कि कई लोगों ने सोशल मीडिया पर आवाज उठाना शुरू कर दिया। लेकिन सरकार विरोधी इन आवाजों को दबाने के लिए देश की कम्युनिस्ट सरकार ने यह कार्रवाई की है। चीन में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने कोरोना को नियंत्रित करने के लिए लॉकडाउन, क्वारंटीन उपायों और सामूहिक परीक्षण जैसे अहम कदम उठाए थे, लेकिन गत माह सरकार ने काफी हद तक नियमों में ढील दे दी। जिसके बाद देश में बड़े पैमाने पर कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए। इसे लेकर लोगों में रोष भी देखा गया। जबकि पार्टी प्रत्यक्ष आलोचना की अनुमति नहीं देती है और अभिव्यक्ति की आजादी पर भी सख्ती बरतती है। सिना वीबो ने कहा कि कंपनी सभी प्रकार के अवैध कंटेंट की जांच और सफाई का काम जारी रखेगी। इसके साथ साइट पर सभी यूजरों के लिए एक सामंजस्यपूर्ण और मैत्रीपूर्ण वातावरण बनाएगी। पिछले 24 घंटे में तीन मौतें दर्ज चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार को कोविड-19 के 10,681 नए घरेलू मामलों की सूचना दी, जिससे देश में कुल पुष्ट मामलों की संख्या 4,82,057 हो गई। जबकि पिछले 24 घंटों में तीन नई मौतें भी दर्ज की गईं, जिससे आधिकारिक तौर पर कुल मृत्यु संख्या 5,267 हो गई। हालांकि चीन में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या पर दुनियाभर में विवाद है और सभी देश इसे वास्तविक संख्या से बेहद कम मानते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2023, 02:31 IST
China: सरकार विरोधी आवाजों को कुचल रहा चीन, कोविड नीति की आलोचना करने वालों के सोशल मीडिया खाते किए बंद #World #International #China #SubahSamachar