Bihar News: चिराग पासवान और चेतन आनंद आज दे रहे दही-चूड़ा पार्टी, सीएम नीतीश समेत एनडीए के कई दिग्गज जुटेंगे

लोक जनशक्ति जनता दल के प्रमुख व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान आज अपने प्रदेश कार्यालय में दही-चूड़ा भोज दे रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव में जीत के बाद चिराग पहली बार इस तरह ही पार्टी दे रहे हैं। चिराग ने एनडीए के सभी सांसद, विधायक और नेताओं और पूरे बिहार वासियों को आमंत्रण भेजा है। सीएम नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम समेत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कई दिग्गज नेता इस भोज में शामिल होने जा रहे हैं। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के अनुसार, मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित इस भोज को लेकर सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। खाने में दही-चूड़ा के साथ तिलकुट, तिल, पुरी-सब्जी समेत कई व्यंजन रहेंगे। किसी भी मेहमान को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए कार्यकर्ता मुस्तैद हैं। आनंद मोहन के बेटे व विधायक चेतन आनंद भी दे रहे भोज जनता दल यूनाईटेड की ओर से 14 जनवरी को वरिष्ठ नेता रत्नेश सदा ने दही-चूड़ा भोज दिया था। इसमें सीएम नीतीश समेत एनडीए के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे। आज जदयू विधायक और पूर्व सांसद आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद दही-चूड़ा भोज दे रहे हैं। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री नीतीश शामिल हो सकते हैं। Makar Sankranti:तेज प्रताप के दही-चूड़ा भोज में आए लालू यादव, नहीं पहुंचे तेजस्वी; BJP नेता भी हुए शामिल एक दिन पहले तेज प्रताप यादव की पार्टी ने बटोरी सुर्खियां तेज प्रताप यादव 14 जनवरी को 26 एम स्ट्रैंड रोड स्थित अपने आवास पर महाभोज का आयोजन किया था। खास बात यह रहा कि उन्होंने इस भोज में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सभी नेताओं को आमंत्रित किया था। तेज प्रताप यादव के इस भोज में उनके पिता लालू प्रसाद यादव, राज्यपाल आरिफ मोहम्मम खान, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, मंत्री अशोक चौधरी उनके दामाद सायन कुणाल, तेज प्रताप यादव के मामा सुभाष यादव समेत कई विधायक और वरिष्ठ नेता शामिल हुए। यह पार्टी सुर्खियों में रही थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2026, 10:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Patna Bihar



Bihar News: चिराग पासवान और चेतन आनंद आज दे रहे दही-चूड़ा पार्टी, सीएम नीतीश समेत एनडीए के कई दिग्गज जुटेंगे #CityStates #Patna #Bihar #SubahSamachar