Gurugram News: लंबित मामलों के लिए फिर खुलेगा चिराग पोर्टल

संवाद न्यूज एजेंसीगुरुग्राम। चिराग योजना के तहत दाखिले से वंचित रह गए छात्रों को शिक्षा विभाग ने राहत दी है। स्कूल शिक्षा निदेशालय ने तय किया है कि योजना का चेकिंग पोर्टल दोबारा खोला जाएगा, ताकि पात्र छात्र अपने दस्तावेज अपलोड कर सकें। चिराग पोर्टल को 30 जनवरी तक दोबारा खोला गया है, ताकि लंबित मामलों को पोर्टल के माध्यम से निपटारा किया जा सके। शिक्षा विभाग के अधिकारी बलवान ने बताया कि जिले में लगभग तीन से चार स्कूल चिराग योजना से जुड़े हुए हैं। इनमें से जिन स्कूलों के दस्तावेज पोर्टल पर अधूरे रह गए थे उनकी जानकारी विभाग की निगरानी में पोर्टल पर अपलोड की जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि गुरुग्राम के करीब 400 निजी एलिमेंट्री और लगभग 300 निजी सेकेंडरी स्तर के स्कूल संचालित हैं। कुछ स्कूलों ने मान्यता से संबंधित दस्तावेज समय पर अपलोड नहीं किए थे, इसी कारण से योजना के लिए इन स्कूलों की कुछ कक्षाएं लाभ के लिए योग्य नहीं पाई गईं। अब पोर्टल खुलने के बाद स्कूलों को दस्तावेज सुधारने का भी अंतिम अवसर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी इंदु बोकन ने बताया कि सभी संबंधित स्कूलों को निर्धारित समय सीमा में छात्रों का विवरण और मान्यता से जुड़े दस्तावेज को अपलोड करने के निर्देश दिए हैं, ताकि छात्रों को योजना का लाभ मिल सकें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2026, 18:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: लंबित मामलों के लिए फिर खुलेगा चिराग पोर्टल #ChiragPortalWillReopenForPendingCases #SubahSamachar