Ballia News: मानदेय वृद्धि को लेकर चौकीदारों ने भरी हुंकार
रसड़ा। श्रीनाथ मठ के प्रांगण में ग्रामीण चौकीदार वेलफेयर सोसाइटी की ओर से ग्राम्य प्रहरियों ने वेतन वृद्धि के लिए हुंकार भरी। ग्राम प्रभारियों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए चेताया कि अगर उनकी मांगों पर नववर्ष तक अमल नहीं किया गया तो सात जनवरी से धरना शुरू होगा। मार्च में महा धरना विधानसभा पर होगा। मुख्य अतिथि प्रदेश प्रभारी शारदानंद पासवान ने कहा कि 17 नवंबर से छह दिसंबर तक काशीराम पार्क लखनऊ में धरना चला। इसमें विभिन्न जनपदों के पदाधिकारियों मुख्यमंत्री को लखनऊ आवास एवं उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को जनता दरबार लखनऊ में तथा दयाशंकर सिंह परिवहन मंत्री से वेतन वृद्धि के लिए पांच सूत्री मांगें की जाती रही हैं। इस पर आश्वासन भी मिलता रहा है, लेकिन अनुपूरक बजट में वेतन वृद्धि की घोषणा नहीं होने से चौकीदारों में मायूसी के साथ-साथ आक्रोश भी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 25, 2022, 22:53 IST
Ballia News: मानदेय वृद्धि को लेकर चौकीदारों ने भरी हुंकार #BalliaNews #SubahSamachar