Amroha : अमरोहा में दसवीं के छात्र की दिल के दौरे से मौत, स्कूल से लौटने के बाद सोया तो फिर नहीं उठा
यूपी के अमरोहा में स्कूल से घर लौटने के बाद 10वीं कक्षा के छात्र 14 वर्षीय देवांश चौधरी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। एक निजी स्कूल का छात्र देवांश शनिवार को पिता सुशील के साथ शिक्षक से मिलने गया था। स्कूल में परीक्षा की तैयारी को लेकर बैठक बुलाई गई थी। घर लौटने पर दोपहर 12 बजे नाश्ता कर वह सोने चला गया। करीब एक बजे मां ने बुलाया तो कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने बताया कि दिल के दौरे से उसकी मौत हो चुकी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2023, 03:54 IST
Amroha : अमरोहा में दसवीं के छात्र की दिल के दौरे से मौत, स्कूल से लौटने के बाद सोया तो फिर नहीं उठा #CityStates #Amroha #StudentDeath #SubahSamachar