Noida News: छावला बीएसएफ कैंप में जल्द पहुंचेगा स्वच्छ पेयजल
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने परियोजना का शिलान्यास किया, जवानों के साथ मनाया भैयादूजअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को छावला बीएसएफ कैंप में स्वच्छ पेयजल पहुंचाने की परियोजना का शिलान्यास किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि परियोजना के तहत जो पाइप लाइन बिछाई जा रही है उसका पानी आसपास के ग्रामीण इलाकों तक भी पहुंचेगा। रेखा गुप्ता ने बीएसएफ के जवानों के साथ भैयादूज भी मनाया। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा में तैनात यह जवान हमारे देश की ढाल हैं। इनके लिए सुविधा सुनिश्चित करना सरकार का कर्तव्य है। मुख्यमंत्री ने जवानों की मांग पर कैंप परिसर में सिंथेटिक ट्रैक निर्माण का भी आश्वासन दिया। परियोजना के तहत पानी की पाइप लाइन छावला बीएसएफ कैंप से छावला गांव की फिरनी रोड तक बिछाई जाएगी। द्वारका वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से जुड़ने वाली यह नई पाइपलाइन न केवल बीएसएफ कैंप परिसर बल्कि आसपास के स्थानीय निवासियों को स्वच्छ जलापूर्ति सुनिश्चित करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार जवानों, नागरिकों और ग्रामीण क्षेत्रों की सुविधाओं को पूरा करने के लिए सतत प्रयासरत है। यह परियोजना क्षेत्र के हजारों लोगों और बीएसएफ जवानों के लिए राहत लेकर आएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 20:50 IST
Noida News: छावला बीएसएफ कैंप में जल्द पहुंचेगा स्वच्छ पेयजल #CleanDrinkingWaterWillSoonReachChhawlaBSFCamp #SubahSamachar
