Ballia News: सफाईकर्मियों और ग्रामीणों ने प्रधान पर लगाए आरोप

बांसडीह। ब्लॉक अंतर्गत शाहपुर गांव के ग्रामीणों की शिकायत पर जिला विकास अधिकारी के नेतृत्व में शुक्रवार को टीम जांच के लिए पहुंची। पंचायत भवन के समीप इकट्ठे हुए ग्रामीणों ने जिला विकास अधिकारी राजितराम मिश्र के समक्ष अपनी बातों को रखा।अधिकारियों के समक्ष सफाईकर्मियों ने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रधान की ओर से हमें अपने दरवाजे पर कार्य करने के लिए बुलाया जाता है। यही नहीं, हमलोगों की उपस्थिति रजिस्टर भी ग्राम प्रधान अपने यहां रखते हैं। मौजूद ग्रामीणों ने जांच अधिकारियों के सामने ही ग्राम प्रधान पर आवास स्वीकृति के नाम पर 20 हजार मांगें जाने की बात बताई। मनरेगा मजदूरों ने आरोप लगाया कि हमें मनरेगा के तहत काम नहीं दिया जा रहा है। रोजगार सेवक ने बताया कि हमारा मस्टररोल भी हमको नहीं मिल रहा है। मेरे बिना हस्ताक्षर के मस्टररोल भेज दिया जा रहा है। अधिकारियों ने सारे शिकायतों को बिंदुवार दर्ज किया और निरीक्षण किया। इस संबंध में जिला विकास अधिकारी ने कहा कि मौके की जांच की गई है। इसकी रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी को दी जाएगी। वहीं, प्रधान प्रतिनिधि चेतन चौहान ने बताया कि सारे आरोप निराधार है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2023, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Ballia news



Ballia News: सफाईकर्मियों और ग्रामीणों ने प्रधान पर लगाए आरोप #BalliaNews #SubahSamachar