गहलोत का चुनावी दांव: यूथ को समर्पित होगा सरकार का आखिरी बजट, 200 विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर निकलेंगे सीएम

चुनावी साल में होने जा रहे मौजूदा कांग्रेस सरकार के इस आखिरी बजट में कई लोकलुभावन और बड़ी घोषणाएं होंगी। इसमें 3 ऐसी घोषणाएं शामिल रहेंगी, जो राहुल गांधी ने खुद सीएम अशोक गहलोत को बजट में करने को कहा है। लेकिन, उनका खुलासा नहीं किया है। जो खास तौर पर चुनावी नजरिए से गहलोत सरकार और कांग्रेस पार्टी के लिए देशभर में अहम होंगी। बजट बाद सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों का चुनावी दौरा करेंगे गहलोत बजट जल्दी लाने का बड़ा कारण यह है कि सीएम गहलोत जल्द से जल्द बजट पेश कर विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटना चाहते हैं। बजट जितना जल्दी पेश होगा। उसकी बड़ी-बड़ी घोषणाओं को चुनाव आचार संहिता लगने से पहले धरातल पर उतारा जा सकेगा। ताकि चुनाव से पहले प्लानिंग के साथ जनता को बजट घोषणाओं के फायदे मिलने शुरू हो जाएं। 17 दिसम्बर को गहलोत सरकार के 5 साल का कार्यकाल पूरा हो जाएगा। उससे पहले चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। गहलोत बजट पेश करने के बाद राजस्थान के सभी 200 विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर निकलना चाहते हैं। अपनी उपलब्धियों और जनहित की योजनाओं को जनता के बीच ले जाना चाहते हैं। नई भर्तियों पर रहेगा फोकस सीएम गहलोत का फोकस बजट में नई भर्तियों पर रहेगा। सरकार 1 लाख तक भर्तियां निकाल सकती है। सबसे ज्यादा फोकस ऐसी भर्तियों पर रहेगा। जो चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले पूरी की जा सकें। गहलोत चाहते हैं कि राजस्थान युवाओं और छात्रों के लिए मॉडल स्टेट बन सके। बेरोजगारी दर प्रदेश में घटे। इस सोच के साथ बजट पर फोकस किया जा रहा है। स्टूडेंट्स को सुविधाएं और मोटिवेशन देगी सरकार बजट में स्कूली शिक्षा, हायर एजुकेशन, स्पोर्ट्स और स्टेडियम स्टाफ, होस्टल, कॉलेज समेत युवाओं और स्टूडेंट्स से जुड़ी कई घोषणाएं बजट में हो सकती हैं। इंग्लिश मीडियम महात्मा गांधी सरकारी स्कूल से लेकर स्टूडेंट्स को दो जोड़ी फ्री यूनिफॉर्म और उसकी सिलाई, स्कॉलरशिप तक तमाम घोषणाएं की जा सकती हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 20:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




गहलोत का चुनावी दांव: यूथ को समर्पित होगा सरकार का आखिरी बजट, 200 विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर निकलेंगे सीएम #CityStates #Rajasthan #Jaipur #Kota #Alwar #Udaipur #Jodhpur #Ajmer #RajasthanNews #RajasthanHindiNews #SubahSamachar