Ayodhya: मुख्यमंत्री योगी ने हनुमत कथा मंडपम का किया लोकार्पण, अयोध्या को मिला एक और आध्यात्मिक केंद्र

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर में हनुमत कथा मंडपम का लोकार्पण किया। इसके लिए वह करीब साढ़े 11 बजे अयोध्या पहुंचे। उन्होंने हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन किया। इसके साथ ही हनुमत कथा मंडपम के रूप में अयोध्या को एक और आध्यात्मिक केंद्र मिल गया है। #WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath inaugurates 'Shri Hanumat Katha Mandapam' at Shri Hanuman Garhi Mandir in Ayodhya. pic.twitter.com/LxFMxC22NQ — ANI (@ANI) May 23, 2025 मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर बृहस्पतिवार को पूरे दिन प्रशासनिक अधिकारी व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने की कवायद में जुटे रहे। एडीएम सिटी योगानंद पांडेय ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। वहीं हनुमानगढ़ी अखाड़ा की टीम भी कार्यक्रम को दिव्य-भव्य बनाने में जुटी रही। अखाड़े के संतों ने बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। बैठक के बाद गद्दीनशीन महंत प्रेमदास के वरिष्ठ शिष्य डॉ. महेश दास ने बताया कि समारोह में अयोध्या के संत-धर्माचार्यों को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा व्यापार मंडल समेत अन्य सामाजिक संगठन व जिले के जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रण भेजा जा रहा है। मंच पर सीएम के साथ गद्दीनशीन महंत प्रेम दास, हनुमानगढ़ी के चारों पट्टी के महंत व सरपंच मौजूद रहेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 23, 2025, 11:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ayodhya: मुख्यमंत्री योगी ने हनुमत कथा मंडपम का किया लोकार्पण, अयोध्या को मिला एक और आध्यात्मिक केंद्र #CityStates #Lucknow #Ayodhya #AyodhyaNews #UpNews #YogiAdityanath #YogiAdityanathInAyodhya #SubahSamachar