चिकिन काली मिर्च में कॉकरोच-मक्खी: दुआ रहीम रेस्टोरेंट सील, नमूना लेकर जांच के लिए भेजा, नोटिस दे मांगा जवाब

अलीगढ़ शहर के मेडिकल रोड स्थित रिफा कॉम्प्लेक्स में चल रहे दुआ रहीम रेस्टोरेंट के चिकन काली मिर्च में कॉकरोच और मक्खी पाए जाने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने रेस्टोरेंट को सील कर दिया है। साथ ही चिकन काली मिर्च और अन्य मिर्च का नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया है। यहां पर सफाई व्यवस्था बेहद खराब पाए जाने पर नोटिस देकर जवाब मांगा है। यह घटना तब सामने आई जब किसी ग्राहक ने इस रेस्टोरेंट से खाना ऑनलाइन ऑर्डर किया। चिकन काली मिर्च में कॉकरोच और मक्खी मिलने पर ग्राहक ने उसकी तस्वीरें लीं और उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिलते ही खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा, दीनानाथ यादव ने बताया कि टीम ने मौके से चिकन काली मिर्च का नमूना लिया और उसे जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया है। इसी रेस्टोरेंट के एक अन्य ठिकाने से मिर्च के भी नमूने लिए गए हैं। जांच के दौरान विभाग ने पाया कि रेस्टोरेंट पर साफ-सफाई की व्यवस्था बेहद खराब थी। साफ-सफाई की स्थिति सही न होने के कारण रेस्टोरेंट संचालक को नोटिस थमा दिया गया है और उनसे जवाब मांगा गया है। सहायक आयुक्त ने बताया कि अगले आदेश तक रेस्टोरेंट के संचालन को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 01, 2025, 21:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




चिकिन काली मिर्च में कॉकरोच-मक्खी: दुआ रहीम रेस्टोरेंट सील, नमूना लेकर जांच के लिए भेजा, नोटिस दे मांगा जवाब #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #ChickenKaliMirch #Cockroach-fly #DuaRaheemRestaurantAligarh #AligarhNews #FdaAligarh #RestaurantSeal #RifaComplexAligarh #SubahSamachar