Colonizer Murder Case: कारोबारी साथी ने रची कॉलोनाइजर की हत्या की साजिश, गाजीपुर के शूटरों ने मारी थी गोली

सारनाथ में कॉलोनाइजर महेंद्र सिंह गौतम की हत्या सिंहपुर की 21 बिस्वा जमीन विवाद में हुई थी। पुलिस ने महेंद्र गौतम के कारोबारी साथी को बुधवार की भोर में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब कारोबारी से पूछताछ कर रही है। गाजीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले कारोबारी ने ही भाड़े के शूटरों से कॉलोनाइजर की हत्या कराई थी। कमिश्नरेट की पुलिस पूरे मामले का खुलासा आज कर सकती है। पुलिस के मुताबिक गाजीपुर के तीन शूटरों की पहचान भी हो गई है। कमिश्नेरट पुलिस की 10 टीमों की तफ्तीश में सामने आया कि सिंहपुर में लगभग 20 करोड़ रुपये की 21 बिस्वा जमीन के लिए करीब ढाई महीने पहले गाजीपुर के खानपुर निवासी कारोबारी मित्र से कॉलोनाइजर का विवाद हुआ था। इसके बाद कारोबारी ने खुद को महेंद्र गौतम से अलग कर लिया था। साथ ही महेंद्र को देख लेने की धमकी दी थी। इसके बाद गाजीपुर के रहने वाले अपने पुराने परिचित से कॉलोनाइजर को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। वारदात को अंजाम देने के लिए तीन शूटरों को रुपये भेजे गए। शूटरों ने तीन दिन तक महेंद्र गौतम की रेकी की थी। पहले महेंद्र को उसके घर के पास ही मारने की योजना थी लेकिन सीसीटीवी कैमरे की वजह से हत्या का स्थान बदल दिया। तय हुआ कि महेंद्र गौतम को उसकी बसाई हुई सिंहपुर ही अरिहंतनगर फेज-टू कॉलोनी में ही गोली मारी जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 11:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Colonizer Murder Case: कारोबारी साथी ने रची कॉलोनाइजर की हत्या की साजिश, गाजीपुर के शूटरों ने मारी थी गोली #CityStates #Varanasi #Ghazipur #UttarPradesh #VaranasiNews #ColonizerMurderCase #VaranasiPolice #SubahSamachar