Ballia News: हुकुमछपरा में सामुदायिक जेटी का किया उद्घाटन

रामगढ़/मझौवां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए हुकुम छपरा घाट पर बनी सामुदायिक जेटी का उद्घाटन किया। इस दौरान वाराणसी से डिब्रूगढ़ जाने वाली गंगा विलास क्रूज को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम को हुकुमछपरा घाट पर लाइव टेलीकास्ट से दिखाया गया। इस दौरान सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, विधायक जयप्रकाश अंचल के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।पीएम के वर्चुअल कार्यक्रम के बाद हुकुमछपरा घाट पर सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू और भारतीय अंतरदेशीय प्राधिकरण पटना के उप निदेशक अमित कुमार ने सामुदायिक जेटी का संचालन शुरू किया। स्थानीय लोगों ने जेटी से होते हुए एनडीआरएफ की मौजूद नावों पर सवारी कर लुत्फ उठाया। भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने कहा कि जलमार्ग की यात्रा रेलमार्ग, हवाई मार्ग से सस्ती है। इससे किसानों और व्यापारियों के साथ ही नौजवानों को भी आर्थिक रूप से मजबूत होने का अवसर प्रदान होगा। मुख्य अतिथि सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि भारत विकासशील से विकसित देश की ओर बढ़ रहा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की राह पर चल रहा है। सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजनाओं से देश के लोगों को आर्थिक रूप से मजबूती तो मिलेगी ही, रोजगार के भी अवसर प्राप्त होंगे। आप लोगों को बिहार, असम, बंगाल होते हुए बांग्लादेश के भी रमणीय स्थानों को देखने का अवसर प्राप्त मिलेगा। आर्थिक रूप से भारत मजबूत होगा। यही हमारे अर्थ गंगा का मूल मंत्र है।कार्यक्रम को भारतीय अंतरराष्ट्रीय जलमार्ग प्राधिकरण के उपनिदेशक अमित कुमार, उप जिलाधिकारी बैरिया अत्रेय मिश्रा ने इस योजना से होने वाले लाभ को बताया। मौके पर क्षेत्रीय विधायक जयप्रकाश अंचल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह, इंजीनियर उत्कर्ष सिंह, तकनीकी सहायक रवि कुमार, अश्वनी ओझा, कन्हैया सिंह, श्याम सुंदर उपाध्याय, सीबी मिश्रा, अयोध्या प्रसाद हिंद, राज नारायण तिवारी, कौशल किशोर पांडेय, उमेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे। संचालन अवनिंद्र कुमार ओझा ने किया। पर्यावरण अधिकारी रितेश मिश्रा ने आगंतुकों का आभार जताया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2023, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Ballia news



Ballia News: हुकुमछपरा में सामुदायिक जेटी का किया उद्घाटन #BalliaNews #SubahSamachar