Ballia News: शहर से सटी जमीन का दो गुना और ग्रामीण क्षेत्र के लिए चार गुना मुआवजा तय
बलिया। ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे के लिए जमीन अधिग्रहण में दर को लेकर किसानों में रोष है। बताया जाता है कि ग्रामीण इलाकों में जहां सर्किल रेट से चार गुना अधिक दर तय किया गया है। वहीं, शहरी क्षेत्रों के लिए मात्र दो गुना अधिक दर ही तय किया गया है।ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे के लिए जमीनों के अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। किसानों से बैनामा भी कराए जा रहे हैं लेकिन इसे लेकर किसानों में अभी भी ऊहापोह की स्थिति है। बताया जाता है कि शहर से सटे गांवों की जमीनें काफी महंगी हैं लेकिन वहां केवल सर्किल रेट से दो गुना ही मुआवजा तय किया गया है। वहीं, कई ग्रामीण इलाके भी महत्वपूर्ण हैं, जहां जमीनें काफी महंगी हैं लेकिन वहां सर्किल रेट से चार गुना ही मुआवजा तय किया है। इसे लेकर किसानों में रोष है। हालांकि प्रशासनिक अधिकारी मामले को सुलझाने में जुटे हुए हैं। 16 लाख प्रति हेक्टेयर इन गांवों के जमीनों के लिए मुआवजाशाहापुर, लकड़ा बढ़वलिया, अवगिलवा हरदरपुर, बंकापुर, टिकापुर, टिकरी, कोटवारी, कुरुचुंदा मु. सिंहपुर, कुरुचुंदा मु. एकौनी, कल्यानपुर, एकौनी (कोपाचीट सर्किल), टेटेडाड़, पाहतीखा, बीरपुर, चेरुईयां, नरही, वैना, बघेजी, सर्फुदीनपर उर्फ मुबारकपुर, खाप सर्फुदीनपुर, खाप खोरीपाकड़, खाप हैबतपुर, परसीपट्टी, पलिवरही, मुर्की, मोहनछपरा, हरलाल छपरा जनाड़ी माफी, बसारतपुर, खाप नसीराबाद, भेलसड़, भीमपट्टी, उग्रसेनपुर, रामपुर टिटिही, पोछरी, सिंहाकुंड, लाखपुर, बेलहरी मलिकपुरा मु. जगछपरा, दुबेला, खजुहटी, वरुणा मु. दिघार, रघुनाथपुर मु. दिघार, कंसपुर, मुस्तफाबाद, गंगहरा, पिंडारी (गड़हा), पुनीपुर, एकौनी (गड़हा) दुलारपुर, चुरैली और बघौना खुर्द।इन गांवों को दो करोड़ प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजासुल्तानपुर, तीखा, देवरिया खुर्द, चंदनुपुर, जनाड़ी, मकदुमही, हीरपुर, नगवा, कठही, मुडाडीह, भरखोखा, पिंडारी (बलिया)अलग-अलग गांवों के लिए अलग-अलग मुआवजा तयकिसुननगर, ओझा कछुआ, कछुआ खास और सागरपाली गांवों के लिए 60 लाख, दरामपुर के लिए 70 लाख, जमुआ के लिए 75 लाख, माल्देपुर के लिए 65 लाख, जाजरमाफी, कमालपुर व जाजर अदाई के लिए 35 लाख, भरौली खास के लिए 47 लाख, जगदेवा, कंचनपुर, टेगरही और छेरडीह के लिए 27 लाख, रामपुर व चांददियर के लिए 29 लाख, केवा के लिए 26 लाख, बलिहार के लिए 30 लाख, दलपतपुर, दयाछपरा, भोजापुर, सोनबरसा व इब्राहिमाबाद के लिए 31 लाख, हरखपुरा व नौकागांव के लिए 28 लाख तथा बैरिया गांव के लिए 37 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर का सर्किल रेट तय हुआ है। प्रभावित किसानों को चार गुना मुआवजा दिया जाएगा।नगर से सटे गांवों की जमीनों का दो गुना मुआवजा मिलेगाबनकटा 1.30 करोड़, बेदुआ 95 लाख, नेउरी तालुका जमुआ 1.25 करोड़, हैबतपुर 1.10 करोड़ प्रति हेक्टेयर सर्किल रेट निर्धारित है। इन क्षेत्रों के प्रभावित किसानों को सर्किल रेट से दो गुना मुआवजा मिलेगा। बलिया सदर तहसील के 98 गांवों के किसानों की जमीनें ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे के लिए बैनामा कराई जानी हैं। किसानों के लिए सर्किल रेट और मुआवजा की धनराशि निर्धारित कर दी गई है। - इंद्रभान तिवारी, डिप्टी कलेक्टर, बलिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 25, 2022, 22:44 IST
Ballia News: शहर से सटी जमीन का दो गुना और ग्रामीण क्षेत्र के लिए चार गुना मुआवजा तय #BalliaNews #SubahSamachar