Rajasthan: 'ज्ञानदेव आहूजा को पार्टी से निलंबित करना सिर्फ नाटक, गिरफ्तारी होनी चाहिए'...BJP पर बिफरे डोटासरा
कांग्रेस महाअधिवेशन के बाद जयपुर पहुंचे राजस्थान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा का असली चरित्र अब देश के सामने आ चुका है। डोटासरा ने कहा कि 'भाजपा की दलित विरोधी सोच उजागर हो चुकी है। ज्ञानदेव आहूजा को पार्टी से निलंबित करने का सिर्फ नाटक किया गया, लेकिन उनके खिलाफ न तो कोई केस दर्ज हुआ, न ही कोई कार्रवाई की गई। इस तरह के व्यक्ति को गिरफ्तार तक नहीं किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा राज्य सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाना, उनके खुद के कार्यकाल की विफलताओं को छुपाने का प्रयास है।' वहीं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके मन में बीते दो दिनों से पीड़ा थी, जिसे कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने समझा और अधिवेशन में उसका जिक्र किया। जूली ने कहा कि भाजपा जाति-पांति और छुआछूत में विश्वास रखती है। विधानसभा सत्र के दौरान भी मैंने सवाल उठाया था कि क्या बीजेपी अपने स्थापना दिवस पर अस्पृश्यता को मिटाने की बात करेगी मेरे इस सवाल का विरोध किया गया। जब एक दलित व्यक्ति, जिसे संविधान ने कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया है, उसके साथ ऐसा व्यवहार हो सकता है तो आम दलितों की सुरक्षा का क्या होगा” पढ़ें:हनी ट्रैप का आरोपी 20000 का इनामी बदमाश ओमकार ठाकुर गिरफ्तार, युवक को फंसाकर की थी दो लाख की ठगी राहुल गांधी का रणथंभौर दौरा कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज जयपुर से रणथंभौर के लिए रवाना हो गए हैं। वह कल सुबह रणथंभौर नेशनल टाइगर रिजर्व में सफारी करेंगे। वन विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर है और कल सुबह की टाइगर सफारी के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 09, 2025, 20:27 IST
Rajasthan: 'ज्ञानदेव आहूजा को पार्टी से निलंबित करना सिर्फ नाटक, गिरफ्तारी होनी चाहिए'...BJP पर बिफरे डोटासरा #CityStates #Jaipur #Rajasthan #JaipurNews #RajasthanPoliticalNews #GyandevAhuja #GyandevAhujaCase #GovindSinghDotsara #SubahSamachar