Ballia: बंदर के हमले में छत से गिरकर सिपाही की मौत, बुलंदशहर पुलिस लाइन में थे तैनात

बलिया के गोपाल नगर गांव निवासी सिपाही की बुलंदशहर पुलिस लाइन में बंदर के हमले में छत से गिरकर मौत हो गई। शुक्रवार को सिपाही का शव जैसे ही गांव पहुंचा कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। गमगीन माहौल में सरयू तट पर अंत्येष्टि की गई। रेवती थाना क्षेत्र के सुरेमनपुर दियराचंल अंतर्गत गोपाल नगर गांव निवासी लालबाबू राम (53) बुलंदशहर पुलिस लाइन में एमटी सेक्शन में तैनात थे। गत तीन जनवरी को छत पर बैठे हुए थे। बंदरों ने उन पर हमला बोल दिया। बंदरों से बचने के चक्कर में वह छत से नीचे गिर गए। उन्हें सहकर्मियों ने सदर अस्पताल बुलंदशहर में भर्ती कराया। इलाज के दौरान गुरुवार को उनकी मौत हो गई। कागजी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद सिपाही लाल बाबूराम का पार्थिव शरीर लेकर बुलंदशहर से पुलिसकर्मी गोपाल नगर पहुंचे। यहां उनकी अंत्येष्टि राजकीय सम्मान के साथ डूमाई गढ़ घाट पर की गई। मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र वीरेंद्र राम ने दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2023, 14:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ballia: बंदर के हमले में छत से गिरकर सिपाही की मौत, बुलंदशहर पुलिस लाइन में थे तैनात #CityStates #Ballia #UttarPradesh #BalliaNews #BalliaNewsInHindi #SubahSamachar