Delhi: अड़चनों के कारण लटका 11 अस्पतालों का निर्माण कार्य, कोरोना काल में आप सरकार ने शुरू कराया था निर्माण

आप सरकार की ओर से कोरोना महामारी के दौरान 11 नए अस्पतालों का निर्माण कार्य शुरू कराया गया था, लेकिन कई अड़चनों के कारण वर्तमान में काफी धीमी गति से काम चल रहा है। इसमें सबसे प्रमुख कारण फंड की कमी है। विभिन्न विभागों से अनुमति लेने में देरी भी एक कारण है। नए अस्पतालों के निर्माण के साथ ही पहले से बने अस्पतालों में अतिरिक्त ब्लॉक का निर्माण भी शामिल है। इन परियोजनाओं के पूरा होने से दिल्ली के अस्पतालों में 10000 से अधिक बेड की संख्या बढ़ जाएगी। इससे मरीजों को फायदा होगा। दरअसल, निर्माण कार्य के लिए 10,250 करोड़ रुपये से अधिक का फंड और निर्माण के बाद संचालन के लिए सालाना 8,000 करोड़ रुपये की दरकार है। अब भाजपा सरकार इन परियोजनाओं को जल्द पूरा करने के लिए अड़चनें दूर करने का प्रयास कर रही है। चरणबद्ध तरीके से काम कराया जाएगा। इसमें जिन अस्पतालों का काम थोड़ा बचा है, उन्हें पहले पूरा कराया जाएगा। दिल्ली सरकार ने वर्ष 2025-26 के बजट में स्वास्थ्य सुविधाओं के निर्माण के लिए 2,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। सिरसपुर, मादीपुर, ज्वालापुरी व हस्तसाल में 3,237 सामान्य बेड और शालीमार बाग, किराड़ी, सुल्तानपुरी, सरिता विहार, रघुबीर नगर, गुरु तेग बहादुर अस्पताल व चाचा नेहरू बाल अस्पताल में 6,836 आईसीयू बेड जोड़े जाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 16, 2025, 08:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi: अड़चनों के कारण लटका 11 अस्पतालों का निर्माण कार्य, कोरोना काल में आप सरकार ने शुरू कराया था निर्माण #CityStates #DelhiNcr #DelhiLatestNews #DelhiHindiNews #DelhiNewsToday #SubahSamachar