UP: कफ सिरप...सात शहर, सात चेहरे और 36 साझेदार ने मिलकर अरबों की काली कमाई; बंगाल में तीन एजेंटों की तलाश

UP News: कोडीन युक्त कफ सिरप का प्रकरण केवल बनारस ही नहीं बल्कि देश के सात बड़े शहरों में चल रहा है। इसमें सात प्रमुख चेहरों ने 36 साझेदारों को मिलाकर ना केवल जालसाजी के इस खेल को आगे बढ़ाया बल्कि अरबों की कमाई की। मामलों की जांच के बीच इस तरह के कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आते जा रहे है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अब यूपी के साथ-साथ त्रिपुरा बंगाल और अहमदाबाद में एजेंटों की तलाश कर रही है। एसटीएफ, एसआईटी, एफएसडीए और ईडी की जांच के बीच गिरफ्तारियों के लिए अब एजेंटों की तलाश कर रही है। खासकर बंगाल में मुर्शीदाबाद, त्रिपुरा और उत्तर 24 परगना में सक्रिय कफ सिरप तस्करी के एजेंटों की जांच के लिए एसटीएफ समेत अन्य एजेंसियां लग गई है। विकास सिंह नरवे की गिरफ्तारी के बाद बंगाल बाॅर्डर पर तीन से चार एजेंटों की बात सामने आई है। पूर्वांचल में अकेले शुभम जायसवाल के सहयोगियों ने 92 लाख कफ सिरप बिक्री फर्जी तरीके से कर डाली थी जो करीब 200 करोड़ रुपये की थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 29, 2026, 23:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: कफ सिरप...सात शहर, सात चेहरे और 36 साझेदार ने मिलकर अरबों की काली कमाई; बंगाल में तीन एजेंटों की तलाश #CityStates #Varanasi #CoughSyrup #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar