UP: घर पहुंचने की जल्दी और छिन गया पूरा संसार; स्कॉर्पियो की टक्कर में दंपति की मौत, बेटा गंभीर
बिजनाैर जनपद के किरतपुर मेंमेरठ-पौड़ी नेशनल हाईवे पर बुधवार शाम लगभग 5:30 बजे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गौरव और उनकी पत्नी अंजू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दंपति का बेटा आदित्य(10)गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे मेरठ रेफर किया गया है। यह भी पढ़ें:प्यार, फेरे और फिर सौदेबाजी:मंदिर में प्रेम विवाह…अब पति ने कहा-20 लाख दो, तभी तुम्हें पत्नी मानूंगा! बिजनौर की भरत विहार कॉलोनी निवासी गौरव अपनी पत्नी और बेटे के साथ अपनी ससुराल गांव मोचीपुरा गए थे। शाम को घर लौटते समय जैसे ही वे संपर्क मार्ग से हाईवे पर पहुंचे, वैसे ही स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दंपति ने वहीं दम तोड़ दिया।पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है। गौरव बिजनौर मेडिकल अस्पताल में संविदा सफाई कर्मचारी था।परिजनों का कहना है कि ससुराल वालों ने उन्हें रात होने के कारण वहीं रुकने को कहा भी था, लेकिन गौरव ने ड्यूटी पर समय से पहुंचने की बात कहकर वापस लौटने का निर्णय लिया। परिजन इस हादसे को न रुकने के फैसले पर दुखभरी किस्मत मान रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 20:41 IST
UP: घर पहुंचने की जल्दी और छिन गया पूरा संसार; स्कॉर्पियो की टक्कर में दंपति की मौत, बेटा गंभीर #CityStates #Bijnor #सड़कहादसाबिजनौर #मेरठपौड़ीहाईवेएक्सीडेंट #स्कॉर्पियोबाइकटक्कर #पतिपत्नीकीमौत #बच्चाघायल #BijnorRoadAccident #MeerutPauriHighwayCrash #ScorpioBikeCollision #SubahSamachar
