लुधियाना: दम घुटने से दंपती की मौत, लोहड़ी की रात जलाई कमरे में अंगीठी, सुबह मालिक बुलाने आया तो पड़े मिले शव
पंजाब के लुधियाना में माडल ग्राम इलाके में कंपनी के गोदाम में बने कमरे में रहने वाले दंपतीकी अंगीठी के धुएं के कारण दम घुटने से मौत हो गई। घटना का पता उस समय चला जब गोदाम मालिक ड्राइवर को नींद से जगाने आया। जब दरवाजा अंदर से नहीं खोला गया तो आस-पास के लोगों को बुला किसी तरह से गेट खुलवाया गया तो अंदर दंपति मृत पड़े थे। गोदाम मालिक राजीव भारद्वाज ने इसकी जानकारी थाना डिविजन पांच के अधीन आने वाली चौकी कोचर मार्केट पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद थाना डिविजन पांच की पुलिस भी वहां पहुंच गई। जहां मृतकों की पहचान सतीश कुमार उर्फ संतोष और उसकी पत्नी अनीता देवी के रुप में हुई है। पुलिस ने जांच के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है। पुलिस ने इस मामले में दोनों के परिवार वालों को बता दिया है। प्रकाश कॉलोनी में रहने वाले राजीव भारद्वाज ने बताया कि उनका माडल ग्राम इलाके में राजीव मार्केटिंग हाऊस के नाम से गोदाम है। जहां तीसरी मंजिल पर एक कमरा बना हुआ है। जहां ड्राइवर संतीष कुमार पत्नी अनीता के साथ रहता था। शुक्रवार की रात को वह गोदाम बंद कर घर चला गया। शनिवार की सुबह उसने किसी को सामान भेजना था तो साढ़े नौ दस बजे के करीब वहां पहुंचे तो ड्राइवर सतीष ऊपर ही था। वह उसे जगाने के लिए चला गया तो अंदर से किसी ने दरवाजा नहीं खोला। आस-पास के लोगों को बुला कर दरवाजा किसी तरह से खुलवाया गया तो अंदर धुआं ही धुआं हुआ पड़ा था और अंगीठी वहां पड़ी थी। जिसके बाद राजीव ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने जाकर देखा तो अंगीठी पड़ी थी और दोनों के शव वहां पड़े थे। थाना डिविजन पांच की एसएचओ इंस्पेक्टर बलविंदर कौर ने बताया कि अभी तक की जांच में यहीं बात सामने आई है कि लोहड़ी की रात को दंपति ने आग जलाई और अंगीठी अंदर ही रख सो गए। जिसके बाद कमरे में धुआं ज्यादा हो गया और दोनों की दम घुटने से मौत हो गई। उन्होंने कहा कि दोनों के परिवार वालों को सूचना दे दी है। उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2023, 22:37 IST
लुधियाना: दम घुटने से दंपती की मौत, लोहड़ी की रात जलाई कमरे में अंगीठी, सुबह मालिक बुलाने आया तो पड़े मिले शव #CityStates #Ludhiana #Punjab #LudhianaNews #FireFromStove #FireInRoom #PunjabNews #PunjabLudhiana #SubahSamachar